ICSE 10th Toppers List 2022: काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज यानी 17 जुलाई 2022 को ICSE Class 10th Result घोषित कर दिया है. छात्र ICSE 10th Class का रिजल्ट देखने के लिए CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर जा सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस साल ICSE में कुल 99.97% विद्यार्थी पास हुए है. जिसमें 99.98% लड़कियां और 99.97% लड़के भी पास हुए. इस वर्ष ICSE 10वीं की परीक्षा 231,063 ने दी थी जिसमें 125,678 लड़के और 105,385 लड़कियां थीं.
ICSE 10th Toppers List 2022 : इन 4 स्टूडेंट्स ने किया टॉप
- प्रथम रैंक- हरगुन कौर मथारू- सेंट मैरी स्कूल (पुणे)
- प्रथम रैंक- अनिका गुप्ता- शेलिंग हाउस स्कूल (कानपुर)
- प्रथम रैंक- पुष्कर त्रिपाठी- जीसस एंड मैरी स्कूल और कॉलेज (बलरामपुर)
- प्रथम रैंक- कनिष्का मित्तल- सिटी मोंटेसरी स्कूल (लखनऊ)
ICSE Class 10th Result 2022: ऐसे करें चेक
- छात्र सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर, ‘ICSE 10th Result 2022′ लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद छात्र ICSE 10th 2022 परीक्षा परिणाम देखने के लिए अपनी आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
- स्क्रीन पर आपका परिणाम आने के बाद इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
ICSE Class 10 Results 2022: SMS से इस तरह चेक कर सकेंगे परिणाम
छात्रों को SMS के जरिये अपना परिणाम जानने के लिये अपनी यूनिक आईडी 09248082883 पर भेजनी होगी. ‘ICSE (यूनिक आईडी)’ लिखें और ऊपर दिये गए नंबर पर भेज दें. सीबीएसई की तरह ही CISCE मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट DigiLocker के जरिये प्राप्त किया जा सकेगा.
Official Website | Click Here |
Homepage | Click Here |
हिंदी न्यूज़ के अन्य ख़बरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.