ICC Test Player Rankings: कोहली नंबर-1 पर काबिज स्मिथ के करीब पहुंचे, बुमराह टॉप-10 से बाहर

ICC Test Player Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली, लेकिन कप्तान विराट कोहली एडिलेड में पहली पारी के दौरान 74 रनों की पारी के दम पर ICC टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में टॉप पर काबिज स्टीव स्मिथ के करीब पहुंच गए हैं.

Advertisements

ICC Test Player Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली, लेकिन कप्तान विराट कोहली एडिलेड में पहली पारी के दौरान 74 रनों की पारी के दम पर ICC टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में टॉप पर काबिज स्टीव स्मिथ के करीब पहुंच गए हैं.

ICC रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज भारतीय कप्तान की अर्धशतकीय पारी से उन्हें दो रेटिंग अंक का फायदा हुआ, जिससे उनके नाम 888 रेटिंग अंक हो गए हैं. एडिलेड टेस्ट मैच की दोनों पारियों में एक-एक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ को 10 अंक का नुकसान हुआ, जिससे उनके नाम 901 रेटिंग अंक रह गए.

Advertisements

Advertisements

एडिलेड टेस्ट मैच में 46 और छह रन की पारियां खेलने वाले मार्नुस लाबुशेन करियर के सर्वश्रेष्ठ 839 रेंटिंग अंक तक पहुंच गए हैं. वह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के बाद चौथे स्थान पर बने हुए है. ‘मैन ऑफ द मैच’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन 73 रनों की नाबाद पारी से करियर के सर्वश्रेष्ठ 33वें स्थान (592 रेटिंग अंक) पर पहुंच गए.

इससे पहले ICC रैंकिंग में उनका सर्वश्रेष्ठ स्थान 45वां था, जो उन्होंने 2018 में हासिल किया था. दूसरी पारी में नाबाद 51 रन बनाने वाले जो बर्न्स भी 2016 के बाद पहली बार टॉप 50 में जगह बनाने में सफल रहे. वह 48वें पायदान पर है. कोहली के अलावा भारतीय बल्लेबाजों को खराब प्रदर्शन का असर इस रैंकिंग में भी दिख रहा है.

चेतेश्वर पुजारा सातवें से आठवें स्थान पर खिसक गए जबकि अजिंक्य रहाणे टॉप 10 से बाहर होकर 11वें स्थान पर आ गए है. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी 14वें स्थान पर खिसक गए है, जबकि हनुमा विहारी टॉप 50 से बाहर निकल कर 53वें स्थान पर चले गए हैं.

एडिलेड में चार विकेट लेने वाले अनुभवी भारतीय स्पिनर आर अश्विन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़ कर गेंदबाजों की रैंकिंग में नौवें पायदान पर टॉप भारतीय बन गए हैं.

बुमराह 10वें स्थान पर खिसक गए हैं. मैच में सात विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस रैंकिंग में टॉप गेंदबाज बने हुए है. उन्होंने दूसरे स्थान पर काबिज स्टुअर्ट ब्रॉड पर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है.

दूसरी पारी में आठ रन देकर पांच विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड चार स्थानों के सुधार के साथ टॉप पांच में पहुंच गए. पांचवें स्थान पर काबिज इस गेंदबाज के नाम 805 रेटिंग अंक हैं.

Source: Aaj Tak

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: December 20, 2020 9:19 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें