जाने iBall Merit G9 Compbook के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में

Advertisements

इंडियन टेक कंपनी आईबॉल ने अपना ने मेरिट जी 9 कॉम्पबुक लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में इंटेल सेलेरॉन एन 3350 प्रोसेसर है और यह विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है जो 1366×768 के पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। भारतीय बाजार में इस लैपटॉप की कीमत 13,999 रुपए है।

इसके साथ इस लैपटॉप में 2 जीबी डीडीआर3 रैम दिए गए हैं। यह लैपटॉप 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आती है. और जरूरत पड़ने पर 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है।

अगर इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इस लैपटॉप में 0.3 मेगापिक्सेल वेब कैमरा, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ड्यूल स्पीकर्स के साथ आता है। इसमें 5000 एमएएच (38Wh) ली-पॉलिमर बैटरी दी गई है। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए इस लैपटॉप में ब्लूटूथ 4.0, इंटेल डुअल बैंड वायरलेस-एसी 3165, एचडीएमआई वर .1.1 ए पोर्ट, यूएसबी पोर्ट 2.0 और 3.0 शामिल हैं। इस लैपटॉप का साइज 30×20.3×2.5 सेमी और वजन 1.1 किलो है।

बता दे आईबॉल ने कॉम्पबुक प्रीमियो वी2.0 को इस साल की शुरुआत में 21,999 रुपये में लॉन्च किया था। यह लैपटॉप अपोलो लेकर एन4200 पेंटियम क्वाड-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आता है।