जाने iBall Merit G9 Compbook के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में

Advertisements

नई दिल्ली : इंडियन टेक कंपनी आईबॉल ने अपना ने मेरिट जी 9 कॉम्पबुक लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में इंटेल सेलेरॉन एन 3350 प्रोसेसर है और यह विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है जो 1366×768 के पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। भारतीय बाजार में इस लैपटॉप की कीमत 13,999 रुपए है।

हाइलाइट्स

इसके साथ इस लैपटॉप में 2 जीबी डीडीआर3 रैम दिए गए हैं। यह लैपटॉप 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आती है. और जरूरत पड़ने पर 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है।

Advertisements

iBall Merit G9 Compbook specifications

अगर इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इस लैपटॉप में 0.3 मेगापिक्सेल वेब कैमरा, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ड्यूल स्पीकर्स के साथ आता है। इसमें 5000 एमएएच (38Wh) ली-पॉलिमर बैटरी दी गई है।

अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए इस लैपटॉप में ब्लूटूथ 4.0, इंटेल डुअल बैंड वायरलेस-एसी 3165, एचडीएमआई वर .1.1 ए पोर्ट, यूएसबी पोर्ट 2.0 और 3.0 शामिल हैं। इस लैपटॉप का साइज 30×20.3×2.5 सेमी और वजन 1.1 किलो है।

Advertisements

बता दे आईबॉल ने कॉम्पबुक प्रीमियो वी2.0 को इस साल की शुरुआत में 21,999 रुपये में लॉन्च किया था। यह लैपटॉप अपोलो लेकर एन4200 पेंटियम क्वाड-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आता है।

Updated On: May 26, 2018 8:48 am

Advertisements

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *