Hyundai Santro 2018: जानें, नई हुंडई सैंट्रो की भारत में कीमत और खासियत

Hyundai Santro 2018 Price In India: दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंदै ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार सैंट्रो को भारतीय बाजार लांच कर दिया है।

Advertisements
Advertisements

Hyundai Santro 2018: दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंदै ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार सैंट्रो को भारतीय बाजार लांच कर दिया है। भारतीय बाजार में दोबारा उतारी गई सैंट्रो के इस कार की शोरूम में कीमत 3.89 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने भारतीय बाजार में हुंदै मोटर इंडिया लि. के पुराने सैंट्रो मॉडल को दिसंबर, 2014 में बंद कर दिया था। Hyundai Santro 2018 को भारतीय बाजार में पांच वेरियंट के साथ लॉन्च किया गया है, जिनमें Dlite, Era, Magna, Sportz और Asta शामिल हैं।

Hyundai Santro 2018 Specifications

नई हुंदै कार में चार सिलेंडर का 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 69 PS की पावर और 99 Nm टॉर्क जनरेट करता है। नई हुंदै सैंट्रो को दो सीएनजी वेरियंट में भी उतारा गया है। जिसकी कीमत 3.89 लाख से 5.45 लाख रुपये होगी। सैंट्रो का सीएनजी मोटर 58 bhp की पावर और 84 nm टॉर्क जनरेट करता है। इनमें फैक्ट्री फिटेज सीएनजी किट है। सीएनजी ऑप्शन Magna और Sportz वेरियंट में मिलेगा।

Advertisements

Hyundai Santro 2018 Price In India

खासबात यह है कि हुंदै ने नई सैंट्रो में ड्राइवर एयरबैग और एबीएस स्टैंडर्ड दिया है। वहीं आटोमेटेड गियर शिफ्ट के दो संस्करणों का दाम 5.18 लाख रुपये और 5.46 लाख रुपये होगा।

Advertisements

नई सैंट्रो के पेट्रोल वेरियंट का माइलेज 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन और एएमटी, दोनों में मिलेगा। वहीं, सीएनजी वेरियंट में 30.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज का दावा किया गया है। नई कार की अधिकतम स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: June 29, 2020 6:59 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *