Hyundai ने बढ़ाई Creta, Santro, i20, i10 समेत कई गाड़ियों की कीमतें, यहां चेक करें कौनसी कार हुई कितने रुपए महंगी

Hyundai Motor India ने भी अपनी कई गाड़ियों की कीमतों में 7500 से लेकर 33 हजार रुपये का इजाफा कर दिया है।

Advertisements
Advertisements

ऑटोमोबाइल कंपनियां नए साल से पहले ही गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी थी। तो अब नए साल में ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं। इसी कड़ी में Hyundai Motor India ने भी अपनी कई गाड़ियों की कीमतों में 7500 से लेकर 33 हजार रुपये का इजाफा कर दिया है। ह्यूंदै ने Hyundai Verna, Aura, Creta, Venue, Santro, i20 और Grand i10 NIOS जैसी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इन गाड़ियों की नई कीमत और किस गाड़ी पर कितने रुपए की हुई है बढ़ोतरी..

Hyundai Santro इतनी हुई महंगी

Hyundai Motors India ने पॉप्युलर हैचबैक Hyundai Santro के दाम नए साल में 9,112 रुपये बढ़ा दिए हैं। फिलहाल इस कार की कीमत भारत में 4.64 लाख रुपये से लेकर 6.32 लाख तक है।

Advertisements

Hyundai Venue की कीमत इतनी

Hyundai ने अपनी मिड रेंज सिडैन Hyundai Verna के दाम 32,880 रुपये बढ़ा दिए हैं। फिलहाल भारत में ह्यूंदै वरना की कीमत 9.03 लाख रुपये से लेकर 15.19 लाख रुपये है। ह्यूंदै ने अपनी मिड साइज एसयूवी Hyundai Venue की कीमत में 25,672 रुपये का इजाफा किया है। भारत में वेन्यू की कीमत 6.76 लाख रुपये से लेकर 11.66 लाख रुपये है।

Advertisements

Hyundai Grand i10 NIOS का नया दाम

ह्यूंदै ने Hyundai Grand i10 NIOS के दाम 8,652 रुपये और उसके सीएनजी वेरियंट की कीमत 14,556 रुपये बढ़ा दिए हैं। फिलहाल ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस के फ्यूल वेरियंट की कीमत 5.13 लाख से लेकर 8.36 लाख रुपये और सीएनजी वेरियंट की कीमत 6.71 लाख रुपये से लेकर 7.25 लाख तक है।

Hyundai i20 की नई कीमत

ह्यूंदै ने अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 के दाम 7,521 रुपये बढ़ा दिए हैं। फिलहाल भारत में नई ह्यूंदै की कीमत 6.8 लाख रुपये से लेकर 11.34 लाख तक है।

Creta के दाम में इतनी बढ़ोतरी

ह्यूंदै ने अपनी सबसे ज्यादा पॉप्युलर मिड साइज एसयूवी Hyundai Creta के दाम 27,335 रुपये बढ़ा दिए हैं। भारत में क्रेटा की कीमत 9.82 लाख रुपये से 17.33 लाख रुपये के बीच है।

Hyundai Aura की कीमत इतनी बढ़ी

ह्यूंदै ने अपनी सिडैन Aura के दाम 11,745 रुपये और Aura CNG के दाम 17,988 रुपये बढ़ा दिए हैं। फिलहाल Hyundai Aura की कीमत 5.86 लाख रुपये से 9.29 लाख रुपये और Hyundai Aura CNG के दाम 7.35 लाख रुपये है।

बता दें कि Hyundai India ने प्रीमियम सिडैन Elantra, एसयूवी Tucson और इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona Electric के दाम भी बढ़ाए हैं। हालांकि इनकी कीमतें कितनी बढ़ी हैं, इसकी पर्याप्त जानकारी नहीं है।

Source: Live Hindustan

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: January 3, 2021 6:39 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *