प्रकृति हमेशा हम लोगों को कुछ नया सिखाती और दिखाती रहती है. प्रकृति आये दिन विभिन्न तरीकों से लोगों को अचंभित करती आई है. एक तरफ जहां पूरी दुनिया इस कोरोना वायरस से लोग परेशान है वहीं दूसरी तरफ प्रकृति के द्वारा अजीबो-गरीबों घटनाए सामने आती रहती है जो लोगों को सोचने पर मजबूर करती है कि हमारे इस दुनिया में क्या हो रहा है.
एक अजीब घटना मलेशिया से आयी है कि पूरी दुनिया हैरान रह गई. यहां पर इंसान की तरह दिखने वाली मछली मिली है. मलेशिया के गांव की नदी में इंसानी चेहरे वाली मछली मिली है. इस मछली के दांत और होंठ इंसानों से बहुत मेल खाते हैं. इस मछली की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पूरी दुनिया हैरान रह गई.
मलेशिया के एक ट्विटर यूजर ने हाल ही में मौजूद एक मछली की तस्वीर शेयर की जिसमें इस ट्रिगल मछली का मुंह देखकर सोशल मीडिया पर लोग अचंभित हो रहे हैं. विशेषज्ञ इसे मलेशिया में पाई जाने वाली ट्रिगरफिश बता रहे हैं जो दक्षिण पूर्वी एशियाई जल निकायों में पाई जाती है.
देखने में बहुत आकर्षक दिखने वाली ट्रिगर मछली की 40 अलग-अलग प्रजातियां हैं, इनमें से अधिकांश का एक बड़ा सा सिर और अंडाकार शरीर होता है वे अपने मजबूत जबड़े मुंह और दांतों के लिए जानी जाती हैं. इससे पहले लंदन और दक्षिण चीन में भी इंसानी शक्ल-ओ-सूरत वाली मछली मिल चुकी है. उस समय भी ये इंटरनेट पर काफी छा गई थी.