चीन की हुआवे कम्पनी ने भारत में अपने नए हुआवे नोवा सीरीज के स्मार्टफोन Huawei Nova 3 और Nova 3i लांच को लांच कर दिया है, जिनकी भारतीय बाजार में कीमत क्रमश: 34,999 रुपये और 20,999 रुपये रखी गई है। अगर फोन के खासियत की बात करे तो इसमें एआई क्षमताओं और एआई क्वाड-कैमरे है जो खास कर युवाओं को बिल्कुल नया अनुभव देंगे।
हुवावे नोवा 3, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 34,999 रुपये है। वही दूसरी तरफ, Huawei Nova 3i की कीमत 20,990 रुपये है और इस फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज उपलब्ध होगा । Nova 3 स्मार्टफोन और Huawei Nova 3i पर्पल व ब्लैक रंग में उपलब्ध होंगे।
Huawei Nova 3i स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
Huawei Nova 3i स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बातकारे तो इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एलटीपीएस पैनल है। और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलता है। और इसमें 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक इसका बढ़ा सकते है।
Huawei Nova 3i स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें इसमें वर्टिकल पोजीशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर भी डुअल कैमरा सेटअप ही है। यहां पर 24 मेगापिक्सल का एक सेंसर 2 मेगापिक्सल के सेंसर का है।
Huawei Nova 3 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
Huawei Nova 3 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन तो इसमें 6.3 इंच का (1080×2340 पिक्सल) फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। और यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलता है। Huawei Nova 3 स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 3750 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर की बात करे तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
कैमरे के बात करे तो इसमें पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। बैकपैनल की तरह फ्रंट में भी डुअल कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 24 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का।
Updated On: July 28, 2018 3:22 pm