विश्व की फेमस कंप्यूटर और हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी एचपी ने अपनी एलीट सीरीज के नोटबुक और डेस्कटॉप की नई सीरीज को लांच कर दिया है. एचपी एलीट 1000 डिवाइसेज में सोल्यूशंस का संपूर्ण सुईट दिया गया है, जिसमें एचपी एंटपॉइंट सिक्युरिटी कंट्रोलर, एचपी स्योर स्टार्ट जेन4 और एचपी ‘स्योर रन’ शामिल हैं।
‘एचपी एलीटबुक एक्स360 1030 जी3’ की कीमत 1,49,900 रुपये रखी गई है, जबकि ‘एचपी एलीट एक्स2 1013 जी3’ की कीमत 1,79,900 रुपये रखी गई है।
‘एचपी एलीटबुक 1050 जी1’ जुलाई से 1,59,900 रुपये और ‘एचपी एलीटवन 1000 एआईओ जी2’ अगस्त से सितंबर के बीच 1,73,645 रुपये में उपलब्ध होगी।
‘एचपी एलीटबुक एक्स360 1030 जी3’ केवल 15.8 मिमी पतला तथा इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटों की है। कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे छोटा बिजनेस कनवर्टिबल बताया है।