Rava Cutlet Recipe in Hindi: जब भी कोई मेहमान आने वाले हो या घर में सभी के लिए कुछ नाश्ता बनाना हो तो यही सोचते हे की ऐसा क्या बनाये जो जल्दी भी बन जाये और खाने में भी स्वादिष्ट लगे तो आज हम बनाना बताते है सूजी कटलेट इसे बनाना बहुत ही आसान है . इसे हरी चटनी और सॉस के साथ सर्व कर सकते है. अब आप भी घर पर बनाइये सूजी के स्वादिष्ट कटलेट (Rava Cutlet Recipe).
सूजी कटलेट बनाने की सामग्री
- रवा/सूजी – 1 कप
- मैदा – 1 कप
- ब्रेड क्रम्ब्स – 1 कप
- प्याज – 1
- शिमला मिर्च – 1/2
- स्वीट कॉर्न उबले हुए – 1/2 कप
- चिल्ली फ्लैक्स – 1 चम्मच
- काली मिर्च – 1 चम्मच
- निम्बू का रस – 1 चम्मच
- पानी – 1 – 2 कप
- नमक स्वादानुसार
- तेल आवश्यकतानुसार
सूजी कटलेट बनाने की विधि – Rava Cutlet Recipe in Hindi
- सबसे पहले हम एक बर्तन को गैस पर गर्म होने रखेंगे.
- अब उसमे पानी और रवा डालकर मिला देंगे.
- फिर इसमें प्याज, शिमला मिर्च, कॉर्न, चिल्ली फ्लैक्स, काली मिर्च, निम्बू का रस, तेल और नमक डालकर मिला देंगे.
- अब इसे लगातर चलाते हुए तब तक पकाएंगे जब तक ये गाढ़ा होकर गुंथे हुए आटे की तरह न हो जाये.
- अब गैस बंद करके इसे ठंडा होने देंगे.
- जब यह ठंडा हो जायेगा तो इससे कोई भी शेप देकर कटलेट बना लेंगे.
- फिर मैदे में पानी डालकर गाढ़ा घोल बना लेंगे.
- ब्रेड क्रम्ब्स में काली मिर्च या चिल्ली फ्लैक्स डालकर मिला देंगे.
- अब एक एक करके कटलेट को मैदे के घोल में डुबोकर ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटेंगे.
- सारे कटलेट इसी तरह से करके रख लेंगे.
- अब एक कढ़ाही में तेल गर्म होने रखेंगे.
- तेल गर्म होने पर कटलेट को दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक तल लेंगे.
- गरमा गरम सूजी कटलेट सर्व करने के लिए तैयार है.
इन्हें भी पढ़ें
- Sugar Free Brownies Recipe: घर पर स्वादिष्ट शुगर फ्री ब्राउनी रेसिपी कैसे बनाएं, यहां जानिए
- Cream Chicken Recipe: इस वीकेंड घर पर जरूर बनाएं मसालेदार क्रीमी चिकन
- Palak Paneer Banane ki Vidhi- स्वादिष्ट पालक पनीर घर पर कैसे बनाये, जानिए यहां
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.