Punjabi Samosa Recipe: स्वादिष्ट पंजाबी समोसा कैसे बनाएं, यहां जानिए

Punjabi Samosa Recipe in Hindi: समोसा तो साहब कोई भी हो समोसा ही होता है. मगर यदि उसे विशेष नाम दे दिया जाए तो लोग सोचने लगते है.

Punjabi Samosa Recipe: स्वादिष्ट पंजाबी समोसा कैसे बनाएं, यहां जानिए
Punjabi Samosa Recipe: स्वादिष्ट पंजाबी समोसा कैसे बनाएं, यहां जानिए
Advertisements
Advertisements

Punjabi Samosa Recipe in Hindi: समोसा तो साहब कोई भी हो समोसा ही होता है. मगर यदि उसे विशेष नाम दे दिया जाए तो लोग सोचने लगते है. विशेष रूप से खाने के मामले में तो पंजाबी खाने तो आजकल बहुत ही अधिक लोकप्रिय हो रहे है. फिर ये समोसा तो अपने आप ही एक स्वादिष्ट खाना है. जब इसके नाम के साथ पंजाबी नाम शब्द जुड़ जाए तो और भी स्वादिष्ट होने की संभावना हो जाती है. तो चलिए आज हम पंजाबी समोसा बनाने की रेसिपी सीखते है.

यह भी पढ़े | Aloo Chole Recipe: सिर्फ 10 मिनट में बनाना सीखें स्वादिष्ट आलू छोले की सब्जी

Advertisements
Advertisements

पंजाबी समोसा बनाने की सामग्री

  1. आलू 150 ग्राम
  2. मटर दाना 50 ग्राम
  3. हरी मिर्च 2 नग
  4. घी 50 ग्राम
  5. अदरख 2 गट्टे
  6. आमचूर पावडर 1 चम्मच
  7. प्याज 2 नग
  8. हरा धनिया 1 गुच्छी
  9. लाल मिर्च पिसी 1 चम्मच
  10. नमक स्वादानुसार
  11. घी या तेल 1/2 किलो
  12. मैदा 250 ग्राम

पंजाबी समोसा बनाने की विधि

  1. पहले आलु को उबाल कर उन्हें छील लें. छीले हुए आलुओं को अच्छी तरह मैश कर लें. इसके बाद मटर के दानों को गरम पानी में उबाल लें.
  2. प्याज को बारीक़ काटकर लाल मिर्च, नमक, धनिया पाउडर, हरा धनिया एवं आमचूर इन सबको आलु में मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें.
  3. अब समोसा के मिश्रण भरने के लिए मैदा को गूथ लें. इसके बाद इसके छोटे-छोटे गोले बना लें. इन गोलों को बनाते समय थोड़ा घी हाथ में लगा लें.
  4. अब एक-एक गोले को उठाकर चकले बेलन से बेलें, जब यह छोटे रोटी के आकार के हो जाए तो उसे बीच में से चाकू से काटकर दो टुकड़े कर लें.
  5. एक टुकड़े को उठाकर उसके किनारे पर घी लगाएं.
  6. इसके बाद उसके अंदर आलुओं का मिश्रण भरकर उसके किनारे को वापस में जोड़ दें.
  7. अब इसके बाद एक कड़ाही में घी या तेल डालकर आग पर रख कर पकने दें.
  8. अब उसमे 2 या 3 समोसे डालकर तब तक पकाते रहिए जब तक उनका रंग थोड़ा गुलाबी होने लगे.
  9. अब आपका गरम-गरम पंजाबी समोसा तैयार है. अब इसे सॉस या हरी चटनी के साथ घर वालों और मेहमानो के सामने सर्व करें.

यह भी पढ़े : Paneer Makhani Recipe: पनीर मखनी रेसिपी बनाने की आसान विधि, यहां जाने

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *