Jowar Ka Dalia Recipe: सुबह के नाश्ते में स्वादिष्ट ज्वार दलिया रेसिपी बनाने की विधि

Jowar Ka Dalia Recipe In Hindi: आज हम आपको सुबह के नाश्ते के लिए ज्वार का दलिया बनाना बताएंगे जोकि बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट है.
Jowar Ka Dalia Recipe: सुबह के नाश्ते में स्वादिष्ट ज्वार दलिया रेसिपी बनाने की विधि

Jowar Ka Dalia Recipe: सुबह के नाश्ते में स्वादिष्ट ज्वार दलिया रेसिपी बनाने की विधि

Advertisements

Jowar Ka Dalia Recipe In Hindi: दलिया तो आपने जरूर खाया होगा, लेकिन क्या आपने ज्वार का दलिया खाया हैं? अगर नहीं खाया हैं. तो आज हम आपको सुबह के नाश्ते के लिए ज्वार का दलिया बनाना बताएंगे जोकि बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट है.

ज्वार दलिया बनाने की सामग्री (Jowar Ka Dalia Recipe in Hindi)

  1. ज्वार दलिया भीगा हुआ
  2. एक चम्मच राई
  3. एक चुटकी हींग
  4. कढ़ी पत्ता और एक लाल मिर्च
  5. लौकी, अदरक,शिमला मिर्च,प्याज और टमाटर को बारीक काट लें।
  6. एक चम्मच हल्दी, स्वादानुसार नमक और नींबू और बारीक कटा हुआ धनियां।

ज्वार दलिया बनाने की विधि ( How to make Jowar Ka Dalia recipe)

  1. सबसे पहले आप ज्वार दलिया को पानी में भिगोएं, और उसके बाद गर्म पानी में दलिया के साथ नमक मिलाकर हल्का गर्म करे.
  2. जब तक ये गर्म हो तब पैन में कुकिंग आयल डालकर इसमें राई, हींग, लाल मिर्च कड़ी पत्ता डालकर हल्का भूनें. इसके बाद इसमें हरी मिर्च, प्याज और अदरक डालकर इसे भूनें.
  3. इसके बाद इसमें सभी कटी हुई सब्जियों को डालकर अच्छे से पका लें.
  4. फिर इसके बाद उसमें दलिया डालकर मिला लें और कुछ मिनट तक उसे पका ले फिर उसमे धनिया डालकर सर्व करे.

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Advertisements