Dhyana Yoga in Hindi – ध्यान योग के द्वारा दूर करें टेंशन और हाई ब्लड प्रेशर

Dhyana Yoga in Hindi - कान्स्टीपेशन, तनाव या हाई ब्लडप्रेशर (Blood Pressure) को जड़ से मिटाने के लिए सिर्फ रोज दो मिनट के लिए नीचे लिखी विधि से ध्यान योग जरूर करे.
Advertisements

Dhyana Yoga in Hindi – बदलती जीवनशैली की वजह से कान्स्टीपेशन, तनाव, हाई ब्लडप्रेशर ये बीमारियां आजकल आम हो चली है. अधिकांशत: इन बीमारियों के उपचार के लिए लोग दवाईयों का सेवन करने लगते है. लेकिन ये बीमारियां ऐसी हैं जिन्हें दवाईयों से जड़ से मिटाना थोड़ा मुश्किल है.

इसलिए जिन रोगों को सिर्फ औषधीयों से नहीं मिटा जा सकता है उनका उपचार योग व ध्यान से संभव है. इसीलिए कान्स्टीपेशन, तनाव या हाई ब्लडप्रेशर (Blood Pressure) को जड़ से मिटाने के लिए सिर्फ रोज दो मिनट के लिए नीचे लिखी विधि से ध्यान योग (Dhyana Yoga) जरूर करे.

Advertisements

ध्यान योग विधि- Dhyana Yoga in Hindi

  1. शरीर को ढीला छोड़ दीजिए. ध्यान रहे कमर झुकनी नहीं चाहिए
  2. बंद आंखों से अपना पूरा ध्यान मूलाधार क्षेत्र में ले आइए
  3. पूरा ध्यान बंद आंखों से वहीं एक जगह पर केन्द्रित करिए, गुदा द्वार को ढीला छोड़ दीजिए
  4. लिंगमूल को ढीला छोड़ दीजिए
  5. इससे सांस की गति अचनाक गहरी और तीव्र हो जाएगी
  6. अपने सांस पर ध्यान दीजिए
  7. अब अपना पूरा ध्यान नासिका पर ले आइए
  8. इसके बाद अपनी सांस को गौर से देखिए
  9. कम से कम 3० सांस तक आप इसी अवस्था में रहें
  10. अब देखिए ध्यान में जाने से पहले और अब में कितना फर्क पड़ा है
  11. इस विधि को दिन में जितनी बार चाहें दोहरा सकते हैं

इन्हें भी पढ़ें

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Advertisements
Facebook