Cholesterol Home Remedies: हमारे शरीर का सही तरीके से काम करना बहुत जरूरी है और इसके लिए कोलेस्ट्रॉल का बनना भी उतना ही जरूरी है. कोलेस्ट्रॉल लीवर द्वारा बनाया जाता है. लेकिन अगर शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाए तो ये ब्लड टिसुस जमा होने लगता है. जिससे हार्ट अटैक की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसलिए कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखने के लिए कई लोग दवाइयों का सेवन करते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ व्यायाम, योग और कई अन्य तरीकों से अपने कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर सकते हैं.
आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारों में बताएंगे, जिनको आप अपनाकर आसानी से अपने शरीर में कोलेस्ट्रॉल को काम कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है.
कोलेस्ट्रॉल को कम करने के घरेलू उपाय
1.दालचीनी की चाय
कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए आपको दालचीनी की बनी हुई चाय पीनी चाहिए। इसके लिए आपको रोजाना आधा चम्मच दालचीनी को पानी में डालकर उबाल लें और इसे चाय की तरह पिएं.
2. विटामिन डी
विटामिन डी की कमी के कारण भी शरीर में कोलेस्ट्रॉल की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसलिए आप नियमित रूप से कम से कम आधा घंटा धूप में जरूर बैठे हैं. जिससे शरीर में हुई विटामिन डी की कमी पूरी हो जाएगी.
3. लहसुन
रोज सुबह खाली पेट लहसुन की दो से तीन कलियां चबाने से भी कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहता है.
4. ओट्स
सुबह के नाश्ते में ओट्स को जरूर शामिल करें। इसमें मौजूद फाइबर शरीर में बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कंट्रोल करने में बहुत सहायक है.
5. अच्छी नींद
नींद न पूरी होने की वजह से भी कोलेस्ट्रॉल की समस्या हो जाती है. इसलिए दिन में कम से कम 8 से 9 घंटे की नींद जरूर लें.
6. एक्सरसाइज
सुबह की सैर हो या एक्सरसाइज इन दोनों के ही करने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है. इसलिए रोज सुबह एक घंटा व्यायाम और योग जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां दूर रहती हैं.
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
Updated On: November 13, 2022 9:38 pm