Fake PAN Card: कहीं आपका पैन कार्ड असली है या नकली? सच्चाई जानने के लिए अपनाएं ये 8 आसान तरीके

Fake PAN Card: पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज है. अधिकतर फाइनेंसियल लेनदेन में पैन कार्ड का इस्तेमाल होता हैं. आप घर बैठे असली व नकली पैन कार्ड की पहचान कर सकते है.
Fake PAN Card: कहीं आपका पैन कार्ड असली है या नकली? सच्चाई जानने के लिए अपनाएं ये 8 आसान तरीके

Fake PAN Card: कहीं आपका पैन कार्ड असली है या नकली? सच्चाई जानने के लिए अपनाएं ये 8 आसान तरीके

Advertisements

Fake PAN Card: आज के समय में पैन कार्ड (पर्मानेंट अकाउंट नंबर) एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल सभी तरह के फाइनेंसियल लेनदेन में किया जाता है. कई बार हम असली और नकली पैन कार्ड के बीच का अंतर नहीं पहचान पाते है लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन की सहायता से कोई भी व्यक्ति पैन कार्ड असली है या नहीं यह आसानी से जान सकता है. दरअसल, पैन कार्ड पर जो QR Code बना होता है वह पैन कार्ड की असलियत पहचानने में आपकी सहायता कर सकता है.

इस प्रोसेस के दौरान आपको अपने पैन कार्ड और एक स्मार्टफोन की आवश्यकता पड़ेगी. ध्यान रहे कि आपके स्मार्टफोन का कैमरा कम से कम 12 मेगापिक्सल का होना चाहिए. इसके अतिरिक्त आपको आयकर विभाग का एक ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप ऐप के माध्यम से पैन कार्ड स्कैन करके इसके असली या नकली होने का पता आसानी से लगा सकते हैं.

Advertisements

PAN Card Update: पैन कार्ड में अपना नाम, जन्मतिथि और घर का पता कैसे करें अपडेट, यहां जानिए

इन स्टेप्स के माध्यम से पता लगाए पेन कार्ड असली है या नकली-

स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर पर जाना होगा. उसके बाद ‘PAN QR Code Reader’ को सर्च करें.

Advertisements

स्टेप 2- जिस ऐप का डिवेलपर NSDL e-Governance Infrastructure Limited हो, उसे डाउनलोड करें.

स्टेप 3- ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे खोलें.

Advertisements

स्टेप 4- ऐप लोड होने के बाद आपको कैमरा व्यूफ़ाइंडर पर हरे रंग का एक प्लस जैसा ग्राफिक दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें: Alert! अगर आप भी करते हैं UPI से ऑनलाइन पेमेंट तो ध्यान रखें, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

स्टेप 5- आपको अपने फोन के कैमरे में उस पैन कार्ड का QR Code दिखाना होगा, जिसको आप चेक करना चाहते हैं.

स्टेप 6- जैसे ही आपका कैमरा QR Code को डिटेक्ट कर लेगा, वैसे ही आपके मोबाइल फोन में बीप की आवाज और वाइब्रेशन महसूस होगा.

स्टेप 7- इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड की डिटेल्स दिखाई देंगी. आपको उन्हें अपने ओरिजिनल कार्ड की डिटेल्स से मैच करना है. अगर आपके मोबाइल में दी गई डिटेल्स थोड़ी सी भी अलग है तो समझ जाइए कि यह ओरिजिनल पैन कार्ड नहीं है.

स्टेप 8- अगर आपके खुद के पैन कार्ड में अलग जानकारी दिखाई देती है तो आप आयकर विभाग की वेबसाइट से नया पैन कार्ड मंगवा सकते है.

Aadhaar Pan Card Linking: आधार को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें, यहां जानिए