Aadhaar Card Address Change: इन तरीकों से बदले आधार कार्ड में अपने घर का एड्रेस

Aadhaar Card Address Change in Hindi: आज हम इस पोस्ट के जरिए बताएंगे कि, आप कैसे अपने आधार कार्ड में दिए हुए पते को आसानी से कैसे बदल सकते है या अपडेट कर सकते हैं.
Aadhaar Card History: कहां इस्तेमाल हुआ आपका आधार नंबर? ऐसे चेक करें अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री (Image Source: Pixabay)

Aadhaar Card History: कहां इस्तेमाल हुआ आपका आधार नंबर? ऐसे चेक करें अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री (Image Source: Pixabay)

Advertisements

Aadhaar Card Address Change: आज के समय में आधार कार्ड के बिना कुछ भी काम नहीं हो सकता, चाहे बैंकअकॉउंट खोलना हो या सरकारी योजनाओं को फायदा लेना हो या सिम कार्ड. आपको अपने एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड का डिटेल्स देना होता है. क्या आपको पता है अगर आधार कार्ड में एड्रेस गलत छपा हुआ है या अपने घर का पता बदलना हो तो कैसे करते है. अगर नहीं पता है तो आज हम इस पोस्ट के जरिये ये बताएंगे कि, आप कैसे अपने Aadhaar Card में दिए पते को आसानी से अपडेट कर सकते हैं.

आपको बता दे, आधार कार्ड में कोई भी सुधार करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल फ़ोन नंबर का होना जरुरी है. अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है. आप पोस्ट ऑफिस या किसी आधार केंद्र पर जाकर अपना एड्रेस चेंज करवा सकते है.

Advertisements

आधार कार्ड में घर का पता ऐसे बदलें – Aadhaar Card Address Change

  1. सबसे पहले आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ssup.uidai.gov.in पर जाएं.
  2. इसके बाद अपने घर का वर्तमान पते की पूरी जानकारी भरें.
  3. वर्तमान पते के लिए एडरेस प्रूफ डॉक्यूमेंट का फोटो अपलोड करें.
  4. इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें और सर्विस रिक्वेस्ट नंबर को नोट कर लें.

आधार कार्ड (Aadhaar Card) एड्रेस स्टेटस कैसे पता करे-

  1. UIDAI की वेबसाइट ssup.uidai.gov.in पर लॉग इन करें.
  2. इसके बाद Aadhaar Update Status पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद आधार नंबर और URN Number दर्ज करे और CAPTCHA कोड एंटर करें.
  4. आपका Aadhaar Card Address Status कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

ये भी पढ़ें

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Advertisements