PAN Card Update: पैन कार्ड में अपना नाम, जन्मतिथि और घर का पता कैसे करें अपडेट, यहां जानिए

PAN Card Update: पैन कार्ड में नाम और अन्य जानकरी को ऑनलाइन कैसे सही करते है, अगर आपको नहीं पता हैं तो, आज हम इस पोस्ट के जरिए बताएंगे कि आप पैन कार्ड को रिप्रिंट या फिर आसानी से अपडेट कैसे कर सकते हैं.

PAN Card Update: पैन कार्ड में अपना नाम, जन्मतिथि और घर का पता कैसे करें अपडेट, यहां जानिए
PAN Card Update: पैन कार्ड में अपना नाम, जन्मतिथि और घर का पता कैसे करें अपडेट, यहां जानिए
Advertisements

PAN Card Update: इनकम टैक्स रिटर्न भरना हो या बैंक का जरुरी काम, हर जगह पर पैन कार्ड (Pan Card) की आवश्यकता होती है. पहले पैन कार्ड बनवाना आसान नहीं था. इसको बनवानें में महीनों लग जाते थे. लेकिन आज के समय में आप पैन कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करके जल्दी से जल्दी बनवा सकते हैं. पैन कार्ड में नाम और अन्य जानकरी को ऑनलाइन कैसे सही करते है, अगर आपको नहीं पता हैं तो, आज हम इस पोस्ट के जरिए बताएंगे कि आप पैन कार्ड को रिप्रिंट या फिर आसानी से अपडेट कैसे कर सकते हैं.

पैन कार्ड अपडेट दस्तावेज (PAN Card Update Documents)

पैन अपडेट करते समय कुछ दस्तावेजों की जरुरत होती है. जैसे- आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और जन्म तिथि के लिए दस्तावेज की जरूरत होगी. आईडी प्रूफ में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि दस्तावेज. एड्रेस प्रूफ में बिजली का बिल, वोटर आईडी कार्ड. जन्म तिथि के लिए जन्म प्रमाणपत्र, मैट्रिक परीक्षा सर्टिफिकेट दस्तावेजों की जरूरत होती है।

Advertisements

PAN Card में ऐसे बदलें अपना नाम

नाम चेंज होने के कई कारण हो सकते है जैसे शादी के बाद नाम ने बदलाव या ये भी हो सकता है आपका नाम गलत प्रिंट हो गया हो. हम आपको Aadhaar eKYC के जरिए पैन कार्ड में नाम अपडेट करने का तरीका बताएंगे- अगर आपका नाम आधार कार्ड में सही है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

पैन कार्ड अपडेट और रिप्रिंट (Pan Card Update and Reprint)

  1. पैन कार्ड को अपडेट करने के लिए सबसे पहले NSDL या UTITSL वेबसाइट पर जाएं.
  2. फिर Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card पर क्लिक करें. मांगी गई जानकारी को भरने के बाद कैप्चा कोड सबमिट करें.
  3. इसके बाद आपको यह चुनना होगा कि आप पैन के लिए दस्तावेज कैसे देना चाहते हैं. आप चाहें तो यह e-KYC के जरिए दस्तावेज जमा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए Aadhaar Card की जरूरत होगी. आप e-Sign के जरिए स्कैन तस्वीर को सबमिट कर सकते हैं या फिर दस्तावेज को भेज सकते हैं.
  4. लाल (*) चिन्ह वाली जगह में अपनी निजी जानकारी दर्ज करें और इसके बाद Next पर क्लिक करें.
  5. आपके द्वारा दी गई जानकारी आधार कार्ड पर मौजूदा जानकारी से मिलनी चाहिए. जानकारी नहीं मिलती है तो आप प्रोसेस को पूरा नहीं कर पाएंगे.
  6. अब उस दस्तावेज का चयन करें, जिसे आप ऐप्लिकेशन के साथ लगाना चाहते हैं.
  7. पैन कार्ड अपडेट करने के लिए आपको 120 रुपये का भुगतान करना होगा.
  8. आपको बैंक रेफरेंस नंबर और ट्रांजेक्शन नंबर मिलेगा. इन दोनों को सेव कर लें और फिर Continue पर क्लिक करें.
  9. आधार कार्ड नंबर के नीचे बने बॉक्स पर Tick करें और फिर Authenticate पर क्लिक कीजिए.
  10. अगर आपकी जानकारी आधार कार्ड पर मौजूदा जानकारी से मिलती है तो Continue with e-Sign / e-KYC पर क्लिक करें.
  11. चेक बॉक्स पर Tick करने के बाद Generate OTP पर क्लिक करें.
  12. ओटीपी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  13. इसके बाद PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें, आपको यह ईमेल के जरिए भी प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें

Advertisements

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: November 25, 2022 9:04 am

Advertisements

Pradeep Kumar

मै प्रदीप कुमार, मुझे लिखने का बहुत शौक है. मुझे टेक्नोलॉजी, शिक्षा और लाइफस्टाइल के बारे में लिखना बहुत अच्छा लगता है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *