SBI Net Banking: घर बैठे SBI नेट बैंकिंग अकाउंट एक्टिवेट कैसे करें ?

SBI Net Banking: आज लगभग सभी लोग एटीएम कार्ड उपयोग करते है. यदि आपके पास एटीएम कार्ड हैं तो आप आसानी से घर बैठे अपना नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है. आज हम आपको नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने का सरल तरीका बताने वाला हूं. तो चलिए शुरू करते है.
December Bank Holidays: दिसंबर में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

December Bank Holidays: दिसंबर में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Advertisements

How To Activate SBI Net Banking / SBI नेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करें ? –पहले आपको बैंक से संबंधित किसी भी काम के लिए अपने निकटम ब्रांच में जाना पड़ता था. वहाँ जाकर घंटो लाइन लगाना पड़ता था. लेकिन आज भारत डिजिटल हो गया है अब आपको बैंक में जाकर घंटो लाइन नहीं लगाना है. अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर बैंक से संबंधित काम को आसानी से कर सकते है. आज के इस लेख में हम आपको घर बैठे कैसे अपना SBI Net Banking Activate कर सकते है, इसके बारें में बताएंगे.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) का आप ज्यादा से ज्यादा काम ऑनलाइन कर सकते है. पहले से अब बहुत ज्यादा सुविधाएं अब बैंक ने अपने ग्राहकों को दे दी है, जिससे आपको बैंक में घंटों भीड़-भाड़ में लाइन न लगाना पड़े.

Advertisements

आज लगभग सभी लोग एटीएम कार्ड उपयोग करते है. यदि आपके पास एटीएम कार्ड हैं तो आप आसानी से घर बैठे अपना नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है. आज हम आपको नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने का सरल तरीका बताने वाला हूं. तो चलिए शुरू करते है.

SBI Net Banking के फायदे क्या है ?

  1. इन्टरनेट बैंकिंग के मध्यम से आप कही से भी किसी को पैसा भेज सकते है .
  2. Net Banking के द्वारा आप अपने अकाउंट के details , उसके लेनदेन , बैलेंस सबकुछ घर बैठे जान सकते है .
  3. नेट बैंकिंग के द्वारा आप कोई भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है .
  4. नेट बैंकिंग सुविधा से आप ऑनलाइन रेलवे टिकिट बुक कर सकते है .
  5. नेट बैंकिंग सुविधा से ऑनलाइन फॉर्म apply काके उसका पेमेंट कर सकते है .
  6. NET Banking से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है .
  7. Net banking के द्वारा आप अपना मोबाइल, DTH घर बैठे recharge कर सकते है .
  8. Net Banking यदि आपका activate है और आप use करते है तो इससे आपकी समय की बहोत ज्यदा बचत है .

SBI नेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करें ?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आपको तीन चीजों की जरुरत पड़ेगी तभी आप घर बैठे अपना नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है. पहला ATM Debit card और दूसरा बैंक का पासबुक और तीसरा मोबाइल नंबर.

Advertisements

Step 1 

  1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में https://www.onlinesbi.com को open कर लेना है .
  2. अब आपको new user registration पर क्लिक करना है .
  3. यहाँ पर ध्यान दे दो जगह पर new user registration लिखा हुआ है आपको Personal banking के निचे जो है वहाँ पर ही क्लिक करना है .
  4. जब आप new user registration पर क्लिक करेंगे तो आपसे कुछ पूछा जायेगा उस पर आपको OK पर क्लिक कर देना है .

Step 2

Advertisements
  1. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको पहले न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन को सेलेक्ट करना है.
  2. अब नेक्स्ट पर क्लिक करना है .

Step 3

आपके सामने अब जो पेज आया है उसमे आपको अपने अकाउंट की पूरी जानकारी अपने पासबुक में देखकर भरनी है जिससे कोई भी गलती न हो.

  1. Account Number – यहाँ पर आपको अपना SBI का खाता संख्या (Account Number) डालना है .
  2. CIF Number – यहाँ पर आपको CIF नंबर डालना है ये आपको आपके पासबुक में मिल जायेगा .
  3. Branch Code – यहाँ पर आपको अपना SBI का ब्रांच code डालना है ये आपको आपके पासबुक में मिल जायेगा यदि उसमे नहीं है तो आप इसे ऑनलाइन सर्च कर सकते है अपना state name और district तथा ब्रांच नाम select करके .
  4. Country – यहाँ पर आपको use देश को select करना है जहाँ पर आपका account है .
  5. Registered Mobile Number – इसमें आपको मोबाइल नंबर डालना है जो आपके खाते के साथ लिंक है मतलब जो आपने अपने बैंक में दिया है .
  6. Facility Required – यहाँ पर आपको समझ कर वो select करना है की आप कितना वर्क करना चाहते है internet बैंकिंग के द्वरा यहाँ पर आप मेरी हिसाब से full transaction rights को select करें .
  7. Enter the text as shown in the image –यहाँ पर आपको वो कैप्चा कोड डालना है जो स्क्रीन पर इमेज में दिख रहा है.
  8. अब submit पर क्लिक करो .

Step 4

  1. अब आपके registered mobile नंबर पर एक otp आया होगा use यहाँ टाइप करें .
  2. अब Confirm पर क्लिक करें.

Step 5

  1. यहाँ पर आपको अपना SBI Net banking Activate कने के लिए दो विकल्प मिलेंगे जिसमे पहले होगा आपके ATM / debit card के द्वारा और दूसरा होगा आपके ब्रांच के द्वारा इसमें आपको पहले विकल्प को select करने है .
  2. अब submit पर क्लिक कर दो.

Step 6

यहाँ पर आपको अपने ATM / Debit card की पूरी जानकारी भरनी है जो आपके card पर लिख हुआ है .

  1. Card number – यहाँ पर आपको अपना ATM / debit card नंबर लिखना है जो आपके card पर ऊपर लिखा हुआ है .
  2. Valid Thru/ expiry date – यहाँ पर आपको अपने card की expiry date लिखना है जो आपके card पर कार्ड number के निचे लिखा हुआ है .
  3. Card holder name – यहाँ पर आप अपना नाम लिखे जो आपके card पर लिखा हुआ है .
  4. ATM Pin – यहाँ पर आपको अपना एटीएम पिन code डालना है .
  5. अब आपको captcha code डालना है जो image में आपको दिख रहा है .
  6. अब आपको पूरा details भरने के बाद proceed पर क्लिक करना है .

जब आप proceed पर क्लिक करेंगे तब आपके मोबाइल नंबर पर एक temporary user name और password आ जायेगा , अब आपको वो user name और password डालकर एक बार लॉग इन करना है .

Step 7

  1. जब आप लॉग इन कर लेंगे तब आपसे एक नया password बनाने के लिए बोला जायेगा अब आपको अच्छा और स्ट्रोंग password बनाना है जो आपको याद रहे जिसमे आप कैपिटल और स्माल लेटर का use करे और नंबर तथा सिम्बल का use करके बनायें .
  2. दोनों कॉलम में एक ही password डाले उसके बाद proceed पर क्लिक करें.

Step 8

जब आप अपना password सेट करने के बाद proceed पर क्लिक करेंगे तब आपको अगले डैशबोर्ड पर अपना user id सेटअप करने के लिए बोला जायेगा यहाँ पर आपको अपना एक user name रखना है जो ऐसा हो आपको याद रहे क्यूंकि जब आप लॉग इन करेंगे तब आपको इसकी जरुरत पड़ेगी इसलिए आप अपना password और user id दोनों याद कर लेना नहीं तो use कही ऐसी जगह note करके रखो किसी और को न मिले यदि आप सिर्फ याद करके रखते है तो ज्यदा सही रहेगा .

  1. user name सेटअप करो .
  2. iI Accept पर tick करो .
  3. अब सबमिट पर क्लिक करो .

अब आपका SBI Net Banking Activate हो चूका है और आपका एक strong user name और password भी बन चूका है अब इसे कभी भी use कर सकते है.

नेट बैंकिंग से संबंधित FAQs

Q. क्या SBI नेट बैंकिंग सुरक्षित है?

A. SBI नेट बैंकिंग पूरी तरह से सुरक्षित है बस आपको नेट बैंकिंग से संबधित ओटीपी, यूजरनाम, पासवर्ड बगैरह किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं करना है.

Q. SBI नेट बैंकिंग के लिए बैंक कितना चार्ज लेते है?

बैंक अपनी उपभोक्ताओं को नेट बैंकिंग की सुविधाएं फ्री में देते है. इसके लिए बैंक आपसे कोई भी चार्ज नहीं करती है.

Q. SBI नेट बैंकिंग पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें?

A. अगर आपके पास SBI एटीएम कार्ड होगा तो आसानी से नई पासवर्ड से सेट कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.