पेट में गड़बड़ी होने के कारण हमारे मुंह में छालों की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. जिसकी वजह से ना तो हमें भूख लगती है और न हम कुछ खा पाते हैं. कई बार तो दवाइयों से भी कोई आराम नहीं मिलता. इसलिए आज के इस लेख में हम आपको मुंह के छालों से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू उपचार के बारे में बताने जा रहे है, जिनका सेवन करके आप आसानी से मुंह के छालों से आराम पा सकते है.
मुंह के छालों का घरेलू उपाय
- गर्म पानी और हल्दी: मुंह के छालों से जल्द आराम पाने के लिए एक गिलास गुनगुने पानी में लगभग आधा चम्मच हल्दी डालकर घोल बना लें और इसे दिन में दो या तीन बार गरारे करने से मुंह के छालें पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं.
- देसी घी: रात को सोने से पहले शुद्ध देसी घी को अपने छाले पर लगाने पर सुबह तक आपको छालों में बहुत आराम मिलेगा.
- नमक: छालों से आराम पाने के लिए एक गिलास पानी में थोड़ा सा नमक डालकर इससे कुल्ला करें. इसका दिन में एक या दो बार इस्तेमाल करने से आपको छाले में बहुत राहत मिलेगी.
- शहद: छालों से जल्द छुटकारा पाने के लिए शहद बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है. दिन में तीन चार बार अपने मुंह के छालों पर शहद लगाने से बहुत आराम मिलेगा.
- बर्फ का सेवन: मुंह के छालों से आराम पाने के लिए आप बर्फ का इस्तेमाल करें. बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े को आप दिन में चार से पांच बार इस्तेमाल करें. आपके छालें ठीक हो जाएंगे.
अस्वीकरण: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें
- विटामिन बी 12 की कमी के कारण, लक्षण और इसका उपचार
- जानिए विटामिन डी की कमी के कारण, लक्षण और उपचार
- जानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, कारण और इसके इलाज
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
Updated On: February 9, 2023 9:45 pm