हर पर्व का अपना एक अनोखा रंग होता है, जिसका हम बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। इसी तरह होली भी हरा, पीला, लाल और गुलाबी जैसे खूबसूरत रंगों का एक खास पर्व है, जिसे हिंदू धर्म को मानने वाले बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. होली केवल रंगों का पर्व नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने वाला पर्व भी है। यह रंगों के माध्यम से हमारी संस्कृति में समरसता का संदेश देता है और दिलों की दूरियां मिटाकर प्यार और भाईचारे का रंग भर देता है, जो इस पर्व को और भी खास बनाते हैं.
आज के इस लेख में हम दिल छू लेने वाले शुभकामनाओ और एसएमएस को सांझा करेंगे, जिसे आप अपने रिश्तेदारों और दोसतों के साथ शेयर करके होली की बधाई भेज सकते है.
Holi 2025 SMS and Wishes in Hindi
होली आयी सतरंगी
रंगो की बौछार लायी,
ढेर सारी मिठाई और
मीठा मीठा प्यार लायी
Happy Holi 2025
राधा रानी की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का मीठा स्वाद, और गोपियों का रास,
और सब मिलकर बनाये इस होली का दिन खास
होली मुबारक 2025
सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,
बागो में फूलो की खशबू संग हो,
आप जब भी खोले अपनी पलके,
आपके चहरे पर होली का रंग हो …..
Happy Holi 2025
रंगो में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है,
जो देखता है कहता है क्या गाल गुलाबी है,
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में
अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है.
होली के इस शुभ अवसर पर,
उल्लास और उमंग से,
हो आपके दिन रंगीन !
Happy Holi 2025
तुम भी झूमो मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में|
Happy Holi 2025
होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले ये रंगीन दुनिया ऐसी,
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी ,
होली त्योहार की हार्दिक शुभकामनायें
खुदा करे हर साल चाँद बन कर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आये,
कभी दूर ना हो आपके चहरे से हंसी,
ये होली का त्योहार ऐसा मेहमान बन कर आये
Happy Holi 2025
बाजार के रंग से,
मुझे रंगने की जरुरत नहीं.
तेरी याद आते ही
मेरा चेहरा गुलाबी हो जाता है.
हैप्पी होली ……
अपने प्यार की बौछार से तुम्हे भीगा देंगे आज
तुम पर निशान बस हमारा ही दिखेगा
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज….!
Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि व्रत में इन बातों का रखें ध्यान, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं
होली की धूम हफ्तों पहले ही शुरू हो जाती है। यह त्योहार रंगों का, अपनों को मनाने का और दुश्मनों को भी गले लगाने का है। ठंडाई और भांग इस उत्सव की रौनक को और बढ़ा देते हैं। आप भी अपने सभी रिश्तेदारों को होली के सुंदर संदेश (Holi SMS in Hindi) भेजकर इस त्यौहार को और भी खास बना सकते हैं।
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
Updated On: March 2, 2025 12:30 pm