Holi 2021: पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने होली पर दी देशवासियों को शुभकामनाएं

देश में रंगो त्योहार होली (Holi 2021) बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है. इस दिन देश बड़े-बड़े लोग, राजनेता और सेलिब्रिटी होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
Advertisements
Advertisements

देश में रंगो त्योहार होली (Holi 2021) बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है. इस दिन देश बड़े-बड़े लोग, राजनेता और सेलिब्रिटी होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आलावा देश के कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं और बधाई संदेश दिए.

Holi 2021: इन नेताओं ने होली पर दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज होली के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने के ट्वीट कर लिखा, ‘आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे.’

Advertisements

Advertisements

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने भी होली के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी.उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘होली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। रंगों का त्‍योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्‍साह व आशा का संचार करता है। मेरी कामना है कि उमंग और उल्‍लास का यह पर्व हमारी सांस्‍कृतिक विविधता में निहित राष्‍ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे.’

देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने होली के पर्व पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘समस्त देशवासियों को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए.’

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने देशवासियों को होली बधाई देते हुए लिखा, ‘होली के पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। रंगो का यह त्योहार आप सभी के जीवन में हर्ष और उल्लास के साथ साथ उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि लेकर आए.’

वहीं देश के मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने भी होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,’ हमारे देश की विविधताओं के सभी रंगों के त्यौहार होली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें- सुरक्षित रहें।’

India NewsEntertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK और TWITTER पेज से.

Facebook