Hindu Nav Varsh 2023: हिंदू कैलेंडर के अनुसार हिंदू नववर्ष हिंदुओ के लिए नए साल की शुरुआत है. यह त्योहार चैत्र महीने के चैत्र शुक्ल पक्ष के पहले दिन मनाया जाता है, जो मार्च या अप्रैल महीने के बीच में पड़ता है. इस साल हिंदू नववर्ष शुरुआत 22 मार्च 2023 से शुरू होगा. हिंदू नववर्ष को विभिन्न नामों से जाना जाता है, जैसे उगादी, वैषाखी, गुढ़ी पाड़वा, चैत्र नवरात्रि आदि.
हिंदू नववर्ष के अवसर पर लोग अपने घरों को सजाते हैं, पूजा करते हैं और एक दूसरे को बधाई देते हैं. उन्हें नए साल की शुरुआत पर सभी बुराईयों से मुक्त होने और नए संकल्प लेने का अवसर मिलता है. आज के इस लेख में हम आपके लिए हिंदू नववर्ष पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देने के लिए शुभकामनाएं सन्देश लेकर आये, जिन्हें आप उनके साथ शेयर कर सकते है.
हिन्दू नव वर्ष 2023 शुभकामनाएं
- हर बार जब भी नूतन वर्ष आता है,
हम दुआ करते है कि आपको, इस वर्ष वह सब मिले जिसकी कामना आप के दिल में वर्षों से हैं.
2023 नूतन वर्ष आपको मुबारक हो… - नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिवस एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको ये 2023 नववर्ष मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ… - बसंत की बहार हो, खुशियों का संचार हो
नव वर्ष की पावन बेला में नेह हो, सत्कार हो.
स्वर्णिम सूरज की बेला में विक्रम संवत 2079 की अशेष शुभकामनाएं.
देवी के नौ रूपों सा दिव्य हो नूतन संवत्सर। - अपने हृदय में श्री राम को बसाते है,
हम हिन्दू नव वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाते है. - नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश, हर दिन आये आप के जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष नवीन वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनायें.
चैत्र नवरात्रि पर अपने दोस्तों को इन भक्तिमय मैसेज से दें नवरात्र की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.