Baldness Symptoms In Hindi- गंजापन होने के कारण, लक्षण और इलाज

Baldness Symptoms In Hindi: गंजे की वजह से आप उम्र से अधिक बड़े दिखने लगते हैं और हर जगह मजाक का पत्र भी बनते हैं.  न्यूज़ आधार के इस लेख में आज हम आपको गंजेपन होने के कारण, लक्षण और इलाज के बारें में बताएंगे -
Advertisements

Baldness Symptoms In Hindi: बालों का झड़ना पुरुषों में एक आम समस्या है. लेकिन जब ज़्यादा बाल झड़ने लगें तो आपको जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाना चाहिए. बालों की झड़ने की समस्या को गंजापन कहते है. गंजापन एक ऐसी स्थिति है, जिसमे सिर पर कहीं बाल होते हैं या कहीं कम होते हैं. गंजेपन को एलोपेसिया भी कहते हैं.

गंजे की वजह से आप उम्र से अधिक बड़े दिखने लगते हैं और हर जगह मजाक का पत्र भी बनते हैं.  न्यूज़ आधार के इस लेख में आज हम आपको गंजेपन होने के कारण (Symptoms of Baldness), लक्षण और इलाज के बारें में बताएंगे –

Advertisements

गंजेपन होने का कारण – Cause of Baldness in Hindi

  1. उम्र बढ़ने की वजह से बालों की झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है.
  2. हार्मोन की कमी या असुंतलन की वजह से भी बाल झड़ सकते है.
  3. आनुवंशिक कारणों से अगर परिवार में किसी को गंजेपन की शिकायत है.
  4. अत्यधिक विटामिन ए के सेवन से भी गंजेपन होने का खतरा हो सकता है.
  5. कैंसर की दवाओं का सेवन करने पर भी गंजेपन होने की सम्भावना बढ़ जाती है.
  6. शारीरिक और मानसिक तनाव से भी बाल झड़ सकते है.
  7. संतुलित भोजन का ना मिलना भी गंजेपन का कारण हो सकता है.
  8. कोई गंभीर बीमारी भी बालों के झड़ने का कारण बन सकती है.

गंजेपन के लक्षण – Baldness Symptoms in Hindi

  1. बालों का पतला होना भी गंजेपन होने का एक लक्षण है.
  2. अगर कंघी करते समय बाल टूट रहे है तो ये भी एक गंजेपन का लक्षण है.
  3. नहाते समय अगर बाल गिर रहे है ये भी गंजेपन का लक्षण है.
  4. दाद एक संक्रमण है, इसे बालों का टूटना, गिरना, धब्बे पर लालिमा, सुजन और खुजली गंजेपन का लक्षण है.

गंजेपन के प्रकार – Types of Baldness in Hindi

गंजेपन की बीमारी तीन प्रकार की होती है. जो इस प्रकार है- एलोपेसिया एरीटा, ट्रैक्शन एलोपेसिया और एंड्रोजेनिक एलोपेसिया.

  1. एलोपेसिया एरीटा: गंजेपन की इस अवस्था में सिर के अलग-अलग हिस्सों से बाल गिरना शुरू हो जाता है, जिससे सिर पर गंजेपन जैसा एक पैच दिखने लगता है. एलोपेसिया एरीटा की वजह का अब तक मेडिकल साइंस में पता नहीं लग पाया है, लेकिन माना जाता है कि, यह शरीर की रोगप्रतिरोधी क्षमता के कम होने की वजह से होता है.
  2. ट्रैक्शन एलोपेसिया: यह बालों को एक ही ढंग से लंबे समय से बांधने से होता है. जैसे कोई खास तरह की हेयरस्टाइल या चोटी रखना. किशोरावस्था में ये होना आम है.
  3. एंड्रोजेनिक एलोपेसिया: यह टेस्टोंस्टोरान नामक हार्मोन के कारण होता है. यह सर्वाधिक महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में अत्यधिक होती हैं. यह स्थायी किस्म का गंजापन है,  जो कनपटी और सिर के ऊपरी हिस्से से शुरू होकर पीछे की ओर बढ़ता है. यह बढ़ती उम्र के साथ किसी भी समय शुरू हो सकता है.

गंजेपन का उपचार – Treatment of Baldness in Hindi

गंजेपन होने का सबसे बड़ा कारण मानसिक और शारीरक तनाव है. अगर आप तनाव से दूर रहकर अपने काम करते है तो आपके बाल झड़ने से बच सकते हैं. तनाव से बचने के लिए आप सुबह पैदल चलना, संगीत सुनना शुरू कर दें. इससे आपका मन भी शांत रहेगा और गंजेपन से बच भी सकते है. यहां पर गंजेपन से बचने के लिए कुछ टिप्स दिए गए है जो आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं –

Advertisements
  1. गंजेपन से बचने के लिए तेल का उपयोग करना बहुत जरुरी है, अरंडी के तेल को सिर में लगा कर मसाज करने से गंजेपन से छुटकारा मिल सकता है.
  2. प्याज को पीसकर इसके रस को सिर पर लगाने से गंजेपन राहत मिल सकती है. क्योंकि इसमें मौजूद सल्फर रक्त के प्रवाह को तेज करता है.
  3. गीले बालों पर कंघी करने से बचें.
  4. रात में सोते समय बालों की मालिश नारियल तेल से करें.
  5. ऐलोवेरा जेल को सिर में लगाएं और अच्छी तरह मसाज करें.
  6. विटामिन A, E और B से भरपूर भोजन का सेवन करें.
  7. प्रोटीन से भरपूर भोजन का सेवन करने से गंजेपन से राहत मिल सकती है.
  8. दिनभर खूब पानी पिए.

ये भी पढ़ें

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Advertisements
Facebook