पपीता विटामिन A और B से युक्त पीले रंग का मीठा और स्वादिष्ट फल है. पपीते को कच्चे और पके दोनों रूपो में खाना फायदेमंद है. पपीता खाने से अनेक बीमारियां दूर हो जाती है. इसके अतरिक्त पपीता चेहरे पर भी लगाया जाता है. वजन घटाने के लिए जो लोग दिन रात लगे है, उनके लिए पपीता खाना फायदेमंद है. पपीता शरीर से अतरिक्त चर्बी को हटाकर वजन को कम करने में मदद करता है. आज हम आपको पपीते के गुणों और पपीते का सेवन करने से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे.
पपीते में पाये जाने वाले तत्व
- पोटेशियम (Potassium)
- प्रोटीन (Protein)
- शुगर (Sugar)
- कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrates)
- फाइबर (Fiber)
- विटामिन A (Vitamin A)
- विटामिन C (Vitamins C)
पपीता खाने के फायदे
- पपीता का रोजाना सेवन करने से हड्डिया मजबूत होती है, और गठिया (गठिया) के रोग में भी आराम मिलता है.
- पपीते का फेस पैक बनाकर चेहरे पर भी लगाया जाता है. चेहरे पर पपीता लगाने से चेहरे पर मुँहासे नहीं होते और चेहरे से झाइयां दूर हो जाती है
- भोजन पचाने में दिक्कत होती है, तो पपीता खाये. पपीते में पपेन नामक पदार्थ पाया जाता है, जो भोजन को पचाने में सहायक है.
- पपीते में पायी जाने वाली एंटीऑक्सीडेंट शरीर में कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकती है. कब्ज की समस्या होने पर पपीते का सेवन करना चाहिए. पपीता खाने से बबासीर के मरीज को भी लाभ होता है.
- अगर आपके दाँतो से खून आता है, तब आपको पपीते का सेवन करना चाहिए. पीलिया के मरीज को पपीता खाना चाहिये.पपीता खाने से पीलिया ठीक हो जाता है
- पपीता खाने से प्रतिरक्षा प्रणाली strong होती है, जिससे शरीर अनेक बीमारियों से लड़ने में समर्थ रहता है. ब्लीच करके के लिए भी पपीते के इस्तेमाल किया जाता है.
- कैंसर सबसे खतरनाक और जानलेवा बीमारी है. पपीते का रोजाना सेवन आपको इस खतरनाक बीमारी से बचा सकता है.
- पपीते के अंदर मौजूद बीज एंटी बैक्टीरियल होते हैं, जो शरीर को बीमारी फैलाने वाले जीवाणुओं से बचाते है.
पपीता के अन्य फायदे
- पपीता खाने से तनाव कम होता है, जो आजकल हर किसी की बढ़ती समस्या है.
- पपीते का उपयोग बालो को लंबे, घने और मजबूत बनाने के लिए भी किया जाता है. पके हुए पपीते का पेस्ट बनाकर बालो पर लगाने से रुसी भी गायब हो जाती है.
- पपीते के ताजा पत्तो का जूस पीने से गले में होने वाला टॉन्सिल रोग सही हो जाता है.
- शरीर में खाज खुजली होने पर कच्चे पपीते के दूध लगाने से आराम मिलता है.
- जिन लड़कियों को पीरियड्स होंने पर तेज दर्द होता है, उनके लिए पपीता खाना फायदेमंद है. पपीते के सेवन से पीरियड्स समय पर होंगे और पीरियड्स में होने वाला दर्द भी नहीं होगा.
- ह्रदय रोग से पीड़ित लोगो को रोजाना सुबह शाम पपीते के पत्तो को उबालकर उसका काढ़ा बनाकर पीना चाहिए.
- पपीते का रोजाना सेवन करने से औरतो को होने वाले ल्यूकोरिया रोग में आराम मिलता है.
Disclaimer: All information are good but we are not a medical organization so use them with your own responsibility.
इन्हें भी पढ़ें
- यूरिक एसिड के मरीजों को क्या खाना चाहिए, जानिए यहां डाइट चार्ट
- फलों के खाने का सही समय, वरना शरीर को होगा नुकसान
- प्रेग्नेंसी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: October 26, 2022 8:25 pm