Benefits of Guava in Hindi: अमरूद स्वास्थ्य वर्धक तत्वों से भरपूर मीठा और स्वादिष्ट फल है अमरुद को अफ्रीका का सेब और संस्कृत भाषा में अमृतफल भी कहा जाता है. अमरुद का फल ही नहीं उसके पत्तो में भी अनेक गुण है, जो हमारे शरीर के लिए आवश्यक है. अमरुद की कई किस्मे होती है, जिसमे सबसे अधिक लोग गुलाबी अमरुद खाना पसंद करते है. गुलाबी अमरुद खाने में तो स्वादिष्ट लगते ही है, इन अमरूदों में आने वाली खुशबु भी बहुत अच्छी होती है. आज हम आपको अनेक गुणों से भरे अमरुद के बारे में बतायेगे.
अमरुद खाने के फायदे | Health Benefits of Guava in Hindi
- बबासीर के मरीज को सुबह खाली पेट अमरुद खाना चाहिए.
- दाँतो के दर्द से छुटकारा पाने के लिए रोजाना अमरुद के पत्तो को पानी में डालकर उबाले, उसके बाद इस पानी में फिटकरी मिलाकर कुल्ला करे.
- अमरुद खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है.
- अमरुद को आग में भूनकर खाने से हर प्रकार की खाँसी ठीक हो जाती है. गाँव में आज भी लोग खाँसी होने पर इस नुस्खे का इस्तेमाल करते है. एक दिन में 3 से 4 बार भुना अमरुद खाने से बेहतर परिणाम मिलेगा.
- अमरुद में तांबा खनिज तत्व भरपूर मात्रा में पाये जाते है,जो थायराइड को स्वस्थ रखने के साथ साथ हार्मोन्स का उत्पादन भी करते है.
- ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल करने के लिए रोजाना अमरुद का सेवन करना चाहिए.
- मुँह में छाले होने पर अमरुद की कोमल पत्तिया चबाये, इससे मुँह के छाले ठीक हो जायेगे। दिन में 2 या 3 बार ये प्रयोग करे.
- कच्चे अमरुद को पीसकर माथे पर लेप करने से आधे सर में होने वाला दर्द ठीक हो जाता है.
- पेट दर्द होने पर नमक के साथ पका अमरुद खाये, पेट दर्द में काफी आराम मिलेगा.
- अमरुद के पत्तो को पानी में उबालकर, उस पानी से कुल्ला करने से मसूढो में दर्द और सूजन होने पर आराम मिलता है.
अमरुद खाने के अन्य फायदे | Amrood ke fayde
- पेट में कब्ज की शिकायत होने पर पका अमरुद खाने से आराम मिलता है.
- दाँतो में दर्द होने पर अमरुद की छोटी छोटी नयी पत्तियो को चबाये, इससे दाँतो का दर्द ठीक हो जाता है.
- मोटापे से परेशान लोगो के लिए अमरुद एक खाना फायदेमंद है. अमरुद शरीर के कोलेस्ट्रॉल को कम करता है, जिसके कारण मोटापा कम हो जाता है.
- आँखों में दर्द होने पर रात को सोते समय अमरुद के पत्ते आँखों पर बांधकर सोये.
- अमरुद खाने से मलेरिया बुखार ठीक हो जाता है। अमरुद और सेब का जूस पीने से भी बुखार उतर जाता है.
- सुबह खाली पेट अमरुद को चबा चबाकर खाये, इससे मानसिक चिंताए कम होती है.
- अमरुद के फल और पत्तो के अनेक गुण है, तो अमरुद के बीज कैसे पीछे रहे.अमरुद के बीच निकालकर पीसे। पीसने के बाद लड्डू बनाये, अब इन लड्डू को गुलाबजल में मिश्री मिलाकर खाये. पेट में गर्मी होने पर, इस उपाय को करे, पेट में ठंडक पड़ेगी.
- अमरुद को पीसकर चेहरे पर लगाने से कील मुँहासे ठीक हो जाते है.
- रोजाना अमरुद खाने वाले लोगो को स्तन कैन्सर, मुँह का कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा कम होता है.
- दिमाग की मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने के लिए रोजाना दिन में दो बार सुबह और शाम इलाहाबादी अमरुद में नमक और काली मिर्च डालकर खाये.
ये भी पढ़ें
- Vitamin B12 Deficiency Causes: विटामिन बी 12 की कमी के कारण, लक्षण और इसका उपचार
- Vitamin D Deficiency In Hindi: जानिए विटामिन डी की कमी के कारण, लक्षण और उपचार
- Breast Cancer Symptoms: जानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, कारण और इसके इलाज
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.