HDFC Netbanking Login: एचडीएफसी नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन और अकाउंट बैलेंस कैसे करें चेक

HDFC Bank Net Banking Login, HDFC Net Banking Log in Kaise Karein: एचडीएफसी (Housing Development Finance Corporation Limited) बैंक एक प्राइवेट बैंक है जिसे 1994 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा मंजूरी मिली थी.
Advertisements

एचडीएफसी (Housing Development Finance Corporation Limited) बैंक एक प्राइवेट बैंक है जिसे 1994 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा मंजूरी मिली थी. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) खुदरा बैंकिंग, थोक बैंकिंग जैसी सेवाएं प्रदान करता है.

आप बैंक से विभिन्न तरीको से जुड़ सकते है. जिनमे शामिल हैं इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और फोन बैंकिंग और इसके साथ-साथ आप शाखा कार्यालय में भी जाकर अपना अकाउंट खुलवा सकते है. जून 2020 तक इस बैंक की 2,825 शहरों में कुल 5,326 शाखाएँ (HDFC Bank Branch) तथा 14,996 एटीएम (HDFC Bank ATM) कार्यरत है.

Advertisements

एचडीएफसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – HDFC Online Registration Process

  1. सबसे पहले आप एचडीएफसी नेटबैंकिंग (HDFC Netbanking) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं-
    https://www.hdfcbank.com/assets/popuppages/netbanking.htm
  2. इसके बाद पेज के नीचे उपलब्ध ‘रजिस्टर’ विकल्प पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद एचडीएफसी (HDFC) द्वारा दिए गए अपनी ग्राहक आईडी दर्ज करें और गो ’बटन पर क्लिक करें.
  4. ओटीपी जनरेट करने के लिए अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  5. अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी (OTP) दर्ज करें.
  6. इसके बाद अपना डेबिट कार्ड का विवरण दर्ज करें.
  7. इसके बाद स्क्रीन पर आपको नेटबैंकिंग (HDFC Netbanking) के लिए आप IPIN सेट कर सकते है.

एचडीएफसी नेटबैंकिंग से अकाउंट कैसे करें चेक – How to Check HDFC Account Balance

  1. अपने एचडीएफसी नेटबैंकिंग(HDFC Netbanking) खाते में प्रवेश करें.
  2. इसके बाद आप ‘Accounts Summary’ विकल्प पर क्लिक करें.
  3. अब आपके सभी खातों की एक लिस्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
  4. अब आप उस अकाउंट का चयन करें जिसकाआप बैलेंस देखना चाहते हैं.
  5. अब आप ने जो अकॉउंट सलेक्ट किया है उसका बैलेंस आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.

India NewsEntertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK और TWITTER पेज से.

Facebook