एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) के लिए ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने यह कटौती एक साल और दो साल की एफडी के ब्याज दर में की है। इसके अलावा किसी अन्य अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज यानी 15 अक्टूबर से प्रभावित ब्याज दरों की बात करें तो बैंक ने एक साल की अवधि वाली एफडी की ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। जबकि, दो साल वाली एफडी में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। आइए चेक करें इस कटौती के बाद नए रेट क्या है…
15 अक्टूबर से प्रभावी आम जनता के लिए HDFC बैंक की नवीनतम FD ब्याज दरें (2 करोड़ से नीचे)
- 7 दिन से लेकर 29 दिन की एफडी पर ब्याज दर 2.50% है
- 30 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी पर ब्याज दर 3% है
- 91 दिन से लेकर 6 महीने की एफडी पर ब्याज दर 3.5% है
- 6 महीने से लेकर 364 दिन की एफडी पर ब्याज दर 4.4% है
- एक साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दर 4.9% हो गई है
- दो साल में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 5% हो गई हैं
- दो साल से लेकर 3 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 5.15% है
- 3 साल से 5 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 5.30% है
- 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 5.50% है
सीनियर सिटिजन्स की बात करें तो इनको आम जनता की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 वर्ष तक की अवधि में FD पर 3% से 6.25% तक बैंक ब्याज दे रहा है। इसके अलावा अगर कोई सीनियर सिटीजन 5 साल तक के लिए एफडी कराना चाहते है तो उसे 0.25% (0.50% के मौजूदा प्रीमियम से अधिक) का अतिरिक्त प्रीमियम मिलता है। यह खास ऑफर 31 दिसंबर तक वरिष्ठ नागरिकों द्वारा नए फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ-साथ रिन्यूएवल के लिए भी लागू है।
सीनियर सिटिजन्स को कितना मिल रहा FD पर ब्याज
- 7 दिन से लेकर 29 दिन की एफडी पर ब्याज दर 3% है।
- 30 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी पर ब्याज दर 3.5% है।
- 91 दिन से लेकर 6 महीने की एफडी पर ब्याज दर 4% है।
- 6 महीने से लेकर 364 दिन की एफडी पर ब्याज दर 4.9% है।
- एक साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दर 5.4% हो गई है।
- वहीं, दो साल में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 5.5% हो गई हैं।
- दो साल से लेकर 3 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 5.65% है।
- 3 साल से 5 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 5.80% है।
- 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 6.25% है।
Source: Live Hindustan