HBSE 10th Result 2018: हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 10वीं के परीक्षा परिणाम, देखे bseh.org.in पर

HBSE 10th Result 2018: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज 10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया। छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट हरयाण बोर्ड की bseh.nic.in पर देख सकते है।
Advertisements

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज 10वीं क्लास के परिणाम घोषित कर सकता है। छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट हरयाण बोर्ड की bseh.nic.in पर देख सकते है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा बोर्ड 10वीं (HBSE 10th Result 2018) के नतीजे आज दोपहर 3 बजे तक घोषित कर सकता है.

गौरतलब है कि बोर्ड ने पिछले सप्ताह 18 तारीख को Haryana Board ने 12वीं बोर्ड के परिणाम की घोषणा की थी. जिसमे परीक्षा में 63.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) बोर्ड ने 10वी की परीक्षा 8 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित हुईं थी।

Advertisements

बोर्ड ने छात्रों की सहूलियत के लिए दो वेबसाइट का विकल्प भी दिया है. इनमें bseh.org.in और indiaresults.com शामिल हैं. इस साल हरयाण बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 3,83,499 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जबकि 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों की संख्या 2,46,462 थी.

इन 5 स्टेप्स से चेक करें HBSE 10th Result 2018

स्टेप-1 – bseh.org.in पर लॉग इन करें।
स्टेप 2 – Result सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- कक्षा 10th Result या मैट्रिक रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अपना एग्जाम रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
स्टेप 5- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसका प्रिंट आउट ले सकते हैं या सेव कर सकते हैं।