जाने Harley Davidson की सबसे महंगी बाइक Blue Edition के फीचर्स

Advertisements

अमरीकी मोटरसाइकिल निर्माता कम्पनी हार्ले डेविडसन ने दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है. हार्ले डेविडसन की इस बाइक का इंतजार पूरी दुनिया में लंबे समय से किया जा रहा था। इस बाइक का कीमत और लुक्स में कोई भी मुकाबला नहीं कर पायेगा।

अगर कीमत पर जाये तो आप को यकीं नहीं होगा लेकिन इस बाइक की कीमत लगभग 12.2 करोड़ रुपये तय की गई है। जिसमे आप दो रोल्स रॉयस की कार को खरीद सकते है.

Advertisements

हार्ले डेविडसन की यह बाइक हीरों से जड़ी हुई है और इसे ब्लू एडिशन में बनाने के लिए वॉच और ज्वेलरी कंपनी बुकेरर के साथ बुंडनरबाइक के साथ साझेदारी की है।

आइए जानते हैं Harley Davidson Blue Edition के दमदार फीचर्स के बारे में :

अगर इस बाइक के इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 1.8 लीटर एयर कूल्ड वी-ट्विन इंजन लगाया गया है, जो कि 128 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस ये बाइक काफी ज्यादा दमदार इंजन वाली है।

Advertisements

कंपनी के मुताबिक इस मोटरसाइकिल के हर बॉडी पार्ट की वेल्डिंग, बीटिंग, शेप देना और पॉलिश करने जैसे सारे काम हाथों से किए गए हैं। इतना ही नहीं बाइक के व्हील रिम्स भी कस्टम-मेड हैं। हार्ले डेविडसन ब्लू एडिशन को बनाने में सबसे ज्यादा लागत इसकी बाड़ी को तैयार करने में आई है।

हार्ले डेविडसन ब्लू एडिशन के फ्यूल टैंक पर सोने से बनाई गई Dizzler रिंग लगी है जिसको देखने के बाद मोटरसाइकिल से नजरे नहीं हटती हैं। कम्पनी ने बताया है कि इस रिंग को 5.40 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है।

Advertisements

इस बाइक को बनाने के लिए दोनों कंपनियों के 8 लोग, स्विस क्राफ्ट्समेन, जर्मन मोटरसाइकिल डिजाइनर्स ने मिलकर 2500 घंटे तक काम किया है।

Updated On: November 30, 2022 6:15 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *