Happy Valentine’s Day 2023: वैलेंटाइन डे पर इन खूबसूरत मैसेज और शायरी से दें बधाई

Happy Valentines Day 2023 Quotes, Shayari, and SMS in Hindi: 7 फरवरी से वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत होती है. वैलेंटाइन डे वीक के पहले रोज डे मनाया जाता है.
Valentines Day 2023: वैलेंटाइन डे पर इन खूबसूरत मैसेज और शायरी से दें बधाई (Image Source: Pixabay)

Happy Valentine's Day 2023: वैलेंटाइन डे पर इन खूबसूरत मैसेज और शायरी से दें बधाई

Advertisements

Happy Valentines Day 2023 Quotes: आज से वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत होती है.  वैलेंटाइन डे वीक के पहले रोज डे मनाया जाता है. ये दिन कपल्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस दिन प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार का इजहार गुलाब का फूल देकर करते है. क्योंकि गुलाब का फूल प्यार की पहली निशानी होती है.

रोज डे सिर्फ कपल्स के लिए ही नहीं है बल्कि ये सभी लोगों के लिए है. इसदिन आप अलग-अलग रंग के गुलाब देकर आप माता-पिता, भाई-बहन और दोस्तों को भी ‘हैप्पी रोज डे’ विश कर सकते हैं. अगर आप हैप्पी रोज डे विश  करने के लिए खूबसूरत रोज डे शायरी और कोट्स  तलाश रहे हैं, तो आज हम कुछ शायरी लेकर आए हैं, जिससे आप इस खास दिन को और भी यादगार बना सकते हैं –

Advertisements

वैलेंटाइन डे शायरी और कोट्स ( Valentines Day 2023 Quotes and Shayari in Hindi)

  1. चाहकर इजहार हो जरूरी तो नहीं,
    अल्फाजों में ही इकरार हो जरूरी तो नहीं,
    यूं ही समझ लेना जज्बातों को तुम मेरे,
    हाथों में आकर गुलाब दूं जरूरी तो नहीं।
  2. इश्क है हंसी में न उड़ा देना,
    एहसास को मेरे नदी में न बहा देना,
    दिल की कश्ती में जगह दे, तमन्ना है मेरी,
    इल्तजा इतनी, बस मखौल न उड़ा देना…
  3. छुप-छुप के तुझसे प्यार करती हूं,
    बातों पर तेरी ऐतबार करती हूं,
    बा-हिम्मत बयां कर रही हूं, हाल-ए-दिल तुझसे,
    मुकम्मल हो मोहब्बत बस यही दुआ करती हूं…
  4. टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
    बिता हुआ पल यादें दे जाता है
    हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है
    कोई जिदंगी में प्यार तो..
    कोई प्यार में जिदंगी दे जाता है…
  5. हर फूल आपको नए अरमान दे,
    हर सुबह आपको एक सलाम दे,
    हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,
    अगर आपका एक आंसू भी निकले

ये भी पढ़ें

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Advertisements