Teachers Day 2021 Wishes: देशभर में हर साल 5 सितम्बर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस (Teachers Day) के रूप में मनाया जाता है. डॉ. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 को तमिलनाडु में हुआ था. वे भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे. उन्हें भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक के तौर पर जाना जाता है.
हम जीवन में गुरु बगैर कुछ भी सीख नहीं सकते. इसलिए छात्र अपने गुरुओं कोसम्मान और धन्यवाद देने के लिए इसे मनाते है. शिक्षक दिवस के दिन विद्यालयों में खास प्रोग्राम होते है. इस खास मौके पर आप भी अपने शिक्षक को नीचे दिए गए मैसेज, कोट्स, शायरी और तस्वीरें भेजकर हैप्पी टीचर्स डे पर शायरी (Happy Teachers Day 2021 Wishes in Hindi) की शुभकामनाएं दे सकते है.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं (Teachers Day 2021 Wishes, Quotes in Hindi)
- मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद - माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सीखा हैं हमने
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
हैप्पी टीचर्स डे 2021 - गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार
गुरु का सद्सान्निध्य ही, जग में हैं उपहार
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार
हैप्पी टीचर्स डे 2021 - अपना ज्ञान का भण्डार हमारे साथ शेयर करने के लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे
शिक्षक दिवस पर हमारा अभिवादन स्वीकार करें
हैप्पी टीचर्स डे 2021 - दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए - गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
शिक्षक दिवस 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं - मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं - आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु है माना
सीखा है सब कुछ आपसे हमने
कलम का मतलब आपसे है जाना
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं. - आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें
- Home Remedies for Hair Growth: बालों को तेजी से बढ़ाने के 10 दमदार घरेलु उपाय
- Sawan 2021 Wishes in Hindi: दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें सावन पर ये शुभकामनाएं
- Relationship Tips in Hindi: लड़कियां किस तरह के लड़कों को पसंद करती हैं? यहा जानिए
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.