Happy Republic Day 2024wishes: हर साल 26 जनवरी को भारत अपना गणतंत्रत दिवस मना रहा है. 26 जनवरी 1950 के दिन ही हमारे देश का संविधान को लागू किया गया था. इस दिन देश में देशभक्ति की भावना से जुड़े हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस दिन देश की राजधानी दिल्ली में रिपब्लिक डे परेड का आयोजन किया जाता है. जैसा की हम लोग जानते हैं, भारत कई वर्षों तक अंग्रेजो की गुलामी सहने के बाद 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था और आज़ाद होने के बाद साल 1950 में भारत सरकार द्वारा अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत के संविधान लागू किया गया था. और तब जाकर भारत एक स्वतंत्र गणराज्य बना.
देशवाशी हर साल गणत्रंत दिवस बहुत धूमधाम से मनाते है. इस दिन लोग एक-दूसरे को गणत्रंत दिवस की शुभकामना संदेश भेजते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए व्हाट्सएप और सोशल मीडिया स्टेटस लेकर आएं है जिन्हे आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बधाई संदेश (Happy Republic Day 2024 Wishes) या शायरी भेज सकते हैं.
Happy Republic Day 2024 Wishes in Hindi
- संविधान महज वकीलों का दस्तावेज नहीं है,
यह जीवन का एक वाहन है, और
इसकी आत्मा हमेशा उम्र की भावना है
गणतंत्र दिवस 2024की शुभकामनाएं - ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम - आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये.
आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए - वतन हमारा सबसे प्यारा, हमें दुनिया में सबसे प्यारा
हिन्दुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान…
दिल से मुबारक हो आपको गणतंत्र दिवस का त्योहार
Gantantra Diwas 2024 Messages in Hindi
- हल्की सी धुप आती है बरसात के बाद,
छोटी सी ख़ुशी चाहिए हर बात के बाद
गणतंत्र दिवस मुबारक हो आपको
शुभकामनाओं के साथ - ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं
गणतंत्र दिवस की बधाई! - आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम ना होने देगे,
बची है जो एक बूँद लहू की तब तक
भारत माँ का अंचल नीलम ना होने देगे - सही गणतंत्र तभी बनता है
जब संविधान से निकलकर आम
लोगों की जिन्दगी में शामिल हो जाए
आओ कुछ ऐसा कर दिखाएं कि सबको
हम पर मान हो जाए - इस 72 वें गणतंत्र दिवस पर हमारा,
महान भारत, जय भीम, जय भारत,
भारतीय गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें