Raksha Bandhan 2022 Wishes: रक्षाबंधन पर इन मैसेज के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2022 Wishes, Quotes, Messages, Shayari in Hindi: रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर लोग अपनों को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं. इसलिए इस खास मौके पर हम उन लोगों के लिए यहां कुछ शानदार संदेश शायरी, मेसेज, कोट्स, फेसबुक स्‍टेटस और एसएमएस लेकर आएं है.
Raksha Bandhan 2022 Wishes: रक्षाबंधन पर इन मैसेज के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2022 Wishes: रक्षाबंधन पर इन मैसेज के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं

Advertisements
Advertisements

Raksha Bandhan 2022 Wishes: भाई बहन के प्यार प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 11 अगस्त 2022 को पुरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का ये पावन पर्व हिन्दू कैलेंडर के अनुसार श्रवण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के इस शुभ अवसर पर लोग अपनों को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं. इसलिए इस खास मौके पर हम उन लोगों के लिए यहां कुछ शानदार संदेश शायरी, मेसेज, कोट्स, फेसबुक स्‍टेटस और एसएमएस लेकर आएं है जो भाई-बहन एक दूसरे से दूर हैं. इस रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन को भेजें ये प्‍यार भरे संदेश-

Advertisements

Raksha Bandhan 2022 Ki Hardik Shubhkamnaye

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

Advertisements

रक्षा बंधन 2022 की हार्दिक शुभकामनायें

याद है हमें वो हमारा बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने आया है,
रक्षा बंधन का त्यौहार।

रक्षा बंधन 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2022 Wishes to Sisters

चंदन का टीका औ रेशम का धागा,
सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।।

Raksha Bandhan 2022 Wishes to Brother

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
माना कि रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
लेकिन भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।।

Raksha Bandhan 2022 Wishes in Hindi

भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं …

Raksha Bandhan Wishes For Brother in Hindi

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi

आज का दिन बहुत ख़ास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है…

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा…

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.