Navratri 2022 Wishes: शारदीय नवरात्रि पर मां के भक्तों को भेजें ये शानदार मैसेजेस और कोट्स

Happy Navratri 2022 Wishes: हिन्दू धर्म के अनुसार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.
Navratri Bhakti Songs: नवरात्रि के शुभ अवसर पर सुनें मां दुर्गा के सदाबहार भजन

Navratri Bhakti Songs: नवरात्रि के शुभ अवसर पर सुनें मां दुर्गा के सदाबहार भजन

Advertisements

Happy Navratri 2022 Wishes: हिन्दू धर्म के अनुसार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. आपको बता दें, नवरात्रि के दौरान मां के नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धदात्री की पूजा की जाती है. दसवें दिन कन्या पूजन के बाद व्रत को खोला जाता है. 

नवरात्रि (Navratri 2022) को ‘बुराई पर अच्छाई’ की जीत का प्रतीक माना गया है. श्रद्धालू इस दौरान मां का व्रत रखते हैं और धूमधाम से पूजा-पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं. इस पावन नवरात्री के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन शानदार संदेशों से नवरात्रि की शुभकामनाएं जरूर दें.

Advertisements

Happy Navratri 2022 Ki Shubhkamnaye

  1. सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
    शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
    ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
    दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
  2. दुर्गा माता का है आया त्योहार
    खुश रहे सदा आपका परिवार
    मां दुर्गा का वैभव बरसे आप पर
    फूले फले सदा आपका परिवार

Happy Navratri 2022 Wishes in Hindi

  1. पग-पग में फूल खिलें,
    ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
    कभी ना हो दुखों का सामना,
    यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
  2. माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
    सबके दिलों को शुरूर मिलता है,
    जो भी जाता है माँ के द्वार पर,
    उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं.

Happy Navratri 2022 Quotes in Hindi

  1. प्यार का तराना उपहार हो,
    खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
    ऐसा नवरात्री उत्सव इस साल हो।
    शुभ नवरात्रि 2022
  2. मां का रूप है कितना मनभावन, तन,
    मन और जीवन हो गया पावन,
    मां के कदमों की आहट से गूंज उठा मेरा घर आंगन।
    हैप्पी नवरात्रि 2022

Happy Navratri WhatsApp Status in Hindi

  1. जगत पालन हार हैं मां,
    मुक्ति का धाम हैं मां
    हमारी भक्ति का आधार हैं मां,
    हम सबकी रक्षा की अवतार हैं मां
    शुभ नवरात्री 2022
  2. हे माँ, तुमसे विश्वास ना उठने देना,
    तेरी दुनिया में जब भय से में सिमट जाऊं,
    चारों और अँधेरा ही अँधेरा पाऊं,
    बन के रौशनी तुम राह दिखा देना.

Happy Navratri Facebook Status in Hindi

  1. या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी-रूपेण संस्थिता।
    नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
    शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
  2. मां का सजा है कितना निराला दरबार,
    मां सुनती है सब भक्तों की पुकार,
    पूरे कर दो सारे हमारे अरमान,
    इतनी दूर से आए है हम मां तेरे द्वार।
    नवरात्रि की शुभकामनाएं 2022
  3. लक्ष्मी का हाथ हो,.
    सरस्वती का साथ हो..
    गणेश का निवास हो,.
    और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से.
    आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो…..

ये भी पढ़ें

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Advertisements