Marriage Anniversary Wishes In Hindi: शादी की सालगिरह पर अपने प्रियजनों को भेजें ये अनमोल शुभकामनाएं

Happy Marriage Anniversary Wishes and Quotes In Hindi: हमारे पास शादी की सालगिरह के लिए शुभकामनाओं का बहुत अच्छा संग्रह है. अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए संदेश पसंद आएं है, तो इसे अपने प्रियजनों के साथ जरूर साझा करें.
Marriage Anniversary Wishes In Hindi शादी की सालगिरह पर अपने प्रियजनों को भेजें ये अनमोल शुभकामनाएं

Marriage Anniversary Wishes In Hindi शादी की सालगिरह पर अपने प्रियजनों को भेजें ये अनमोल शुभकामनाएं

Advertisements
Advertisements

शादी की सालगिरह हमारे जीवन के विशेष दिनों में से एक है. पति और पत्नी दोनों साल में एक बार अपनी शादी की सालगिरह को मनाते हैं. पत्नी अपने पति को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ देती है और पति भी ऐसा ही करता है. यदि आप पति, दोस्तों, बहन, माँ, जोड़े, माता-पिता, बेटी, बेटे, भैया और भाभी के लिए शदी की सालगिरह के लिए सर्वश्रेष्ठ शुभकामनाएँ खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए है.

हमारे पास शादी की सालगिरह के लिए शुभकामनाओं का बहुत अच्छा संग्रह है. अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए संदेश पसंद आएं है, तो इसे अपने प्रियजनों के साथ जरूर साझा करें.

Advertisements
Advertisements

ये भी पढ़ें : Birthday Wishes For Girlfriend

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं (Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi)

  1. आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे;
    खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठें;
    यूंही एक होकर आप ये जिंदगी बितायें;
    आप दोनों से खुशियाँ एक पल के लिए भी ना छूटें।
    शुभ शादी की 25 वीं सालगिरह मुबारक हो सालगिरह!
  2. आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
    ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
    यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
    आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे!!
    25 वीं शादी की सालगिरह मुबारक हो
  3. विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
    आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
    दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
    25 वीं शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
  4. इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
    ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
    ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
    थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
  5. लोग पूछते हैं दुनिया की सबसे बड़ी खुशी क्या है,
    होले से चेहरा मां-पापा का मेरे सामने आ जाता है!
    कह देती हूं मैं भी कि कभी देख लेना उन्हें मुस्कुराते हुए,
    फीका जिनके सामने ‌हर कीमती नगीना हो जाता है!
    कहने को बहुत कुछ है पर ये अल्फाज़ कम है,
    कहूंगी बस इतना कि बिन आपके अधूरे हम हैं!
  6. आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम,
    मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन,
    प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
    ऐसी हम शादी 25 वीं सालगिरह की शुभकामनाएं देते है।

वेडिंग एनिवर्सरी बधाई संदेश (Wedding Anniversary Wishes for Wife, Husband in Hindi)

  1. यही दुआ है आप दोनों खुश रहें;
    शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं;
    आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे;
    हर दिन नए – नए सपने दिखाए!
    हैप्पी 25th एनिवर्सरी!
  2. जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
    दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
    जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
    खुदा वो जिंदगी दे आपको।
    शादी की सालगिरह मुबारक हो।
    हैप्पी 25th मैरिज एनिवर्सरी
  3. नसीबो से मिलती है ऐसी जोड़ी,
    दुआ है खुदा से सलामत रहे जोड़ी आपकी,
    सालगिरह मुबारक हो।
  4. हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
    आप जो चाहे आप की राह में हो,
    किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
    शादी का दिन मुबारक हो
  5. आसमान का चांद तेरी बांहों में हो,
    तू जो चाहे तेरी राहों में हो,
    हर वह ख्वाब पूरा हो जो तेरी आंखों में हो,
    खुशकिस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो।
    हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।
  6. न कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
    आप की हर ख़्वाहिश खुदा को मंजूर हो,
    कभी खफा न हों आप एक-दूसरे से,
    आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो।

ये भी पढ़ें:  Birthday Wishes in Hindi