Karwa Chauth 2024 Quotes: करवा चौथ पर इन प्यार भरे संदेशों के साथ अपनों को दें खास शुभकामनाएं

Karwa Chauth 2024 Wishes, Quotes, Messages in Hindi. करवा चौथ की पूजा करने के साथ ही महिलाएं चंद्रमा की भी पूजा करती है जिससे पति की आयु, सुख और शांति बनी रहती है. आज हम आपके लिए करवा चौथ पर विश करने के लिए बधाई संदेश लेकर आएं है.

Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ पर इन प्यार भरे संदेशों के साथ अपनों को दें खास शुभकामनाएं
Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ पर इन प्यार भरे संदेशों के साथ अपनों को दें खास शुभकामनाएं
Advertisements

Karwa Chauth 2024 Quotes: इस साल करवा चौथ का पर्व 2024 अक्‍टूबर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए पुरे दिन व्रत रखती है. हिंदू धर्म के मुताबिक करवा चौथ का त्योहार कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्थी को मनाया जाता है.

करवा चौथ के दिन महिलाएं गणेश के साथ साथ भगवान शिव और पार्वती माता की पूजा करती हैं और शाम को चन्द्रमा को अर्घ्य देने के बाद और पति के हाथों पानी पीकर अपना व्रत खत्म करती है. यह पर्व पूरे उत्तर भारत के साथ-साथ अब दुनिया के कुछ देशों में भी मनाया जाता है.

Advertisements

आपको बता दें कि करवा चौथ की तिथि गुरूवार 20 अक्टूबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर को खत्म होगी. करवा चौथ की पूजा करने के साथ ही महिलाएं चंद्रमा की भी पूजा करती है जिससे पति की आयु, सुख और शांति बनी रहती है. आज हम आपके लिए करवा चौथ पर विश करने के लिए बधाई संदेश लेकर आएं है.

करवा चौथ 2024 कोट्स | Karwa Chauth Quotes in Hindi

  1. इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है
    सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है
    सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
    ये हमने आपको पैगाम भेजा है
  2. करवा चौथ का प्यारा है ये त्यौहार
    जो लाये अपने साथ खुशियां हजार
    दुआ है ये हमारी मनाये ये त्यौहार हर बार
    और सलामत रहे आप और आपका पूरा परिवार

करवा चौथ शुभकामनाएं सन्देश | Karwa Chauth 2024 Wishes in Hindi

  1. जब तक न देखे पिया का ये चेहरा प्यारा
    ना सफल होगा ये त्योहार हमारा
    आपके बिना भी क्या है ये जीवन हमारा
    जल्दी से आओ और अपनी प्यारी सूरत दिखाओ
    और कर दो करवा चौथ व्रत सफल हमारा
  2. चाँद की रोशनी ये पैगाम है लायी
    आपके लिए मन में खुशिया है छाई
    सबसे पहले आपको हमारे तरफ से
    करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

पत्नी के लिए करवा चौथ बधाई सन्देश | Karwa Chauth 2024 Wishes for Wife in Hindi

  1. करवा चौथ का पावन व्रत मैंने आपके लिए किया है,
    क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है
  2. चांद की रोशनी ये पैगाम है लाई
    आपके लिए मन में खुशिया है छाई
    सबसे पहले आपको हमारे तरफ से
    करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

करवा चौथ पर खुबसूरत शुभकामनाएं, कोट्स | Happy Karwa Chauth 2024 Wishes Quotes in Hindi

  1. जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
    तुम और मैं तभी रुठे ना
    हम तुम 7जन्म साथ निभाएंगे हर
    पल की मिलकर खुशियां मनाइंगे
  2. चांद की करके पूजा,
    करती हूं आपकी सलामती की दुआ,
    मेरी उम्र भी लग जाए आपको पिया.
    गम रहे हर पल आपसे जुदा.
    हैप्पी करवा चौथ 2024

हैप्पी करवा चौथ कोट्स | Happy Karwa Chauth 2024 Message in Hindi

  1. अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,
    माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,
    निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में ,
    रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे
  2. खुशी से दिल को आबाद करना,
    गम को दिल से आजाद करना,
    बस एक गुजारिश है आपसे,
    जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना.
  3. ख़ुशी से दिल को आबाद करना
    गम को दिल से आज़ाद करना
    बस एक गुजारिश है आपसे
    ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना
    करवा चौथ 2024 की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें

Advertisements

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *