International Yoga Day 2022 Wishes: योग दिवस पर इन मैसेज के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं

International Yoga Day 2022 Wishes in Hindi: आज हम आपके लिए विश्व योगा डे के कोट्स और स्टेटस लाए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेजकर योग दिवस की बधाई दे सकते हैं.

International Yoga Day 2022 Wishes: योग दिवस पर इन मैसेज के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं
International Yoga Day 2022 Wishes: योग दिवस पर इन मैसेज के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं
Advertisements

International Yoga Day 2022 Wishes: हर साल की तरह इस साल भी 21 जून को विश्व योग दिवस ( Yoga Day 2022)  मनाया जायेगा. इस दिन पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में जगह-जगह लोग योग करते हुए नजर आ जाएगे. इस दिन बॉलीवुड सेलेब्रटीज़ से लेकर पॉलिटिशियन तक योगा करते है और लोगों को भी प्रेरित करते है कि अगर स्वस्थ रहना है तो योगा कीजिए.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाने के लिए 21 जून निर्धारित करने के पीछे एक बड़ी वजह है, क्योंकि यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है.

Advertisements

सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था. जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) नें 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी. जिसके बाद 21 जून को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” घोषित किया गया.

योगा करने के साथ-साथ आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को International Yoga Day 2022 के मैसेज या कोट्स भेजकर शुभकामनाएं दे सकते है. इसलिए आज हम आपके लिए विश्व योगा डे के कोट्स और स्टेटस लाए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेजकर योग दिवस की बधाई दे सकते हैं.

Advertisements

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की शुभकामनाएं (Happy International Yoga Day 2022 Wishes, Quotes in Hindi)

  1. योग धर्म नही, एक विज्ञान है
    यह कल्याण का विज्ञान, यौवन का विज्ञान
    शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है
    योग दिवस 2022 की शुभकामनाएं
  2. जो करता योग, उसको नहीं छूता रोग,
    योगी बनो पवित्र बनो, जीवन को सार्थक बनाओ
    Happy International Yoga Day 2022!
  3. योग, जीवन का वह दर्शन हैं,
    जो मनुष्य को उसके आत्मा से जोड़ता हैं।
    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
  4. योग मनुष्य के शरीर, मन और आत्मा को
    उर्जा, ताकत और सौन्दर्य प्रदान करता हैं।
    Happy International Yoga Day!
  5. योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है।
    अच्छे स्वास्थ्य की मनो कामना के साथ अन्तर्राष्ट्रिय योग दिवस की हार्दिक शुभकामना..!
  6. सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग
    निकट ना आएगा कभी आपके कोई रोग
    योग दिवस की शुभकामनाएं
  7. नियमित योग कीजिए
    जिंदगी भर रोग से दूर रहिए
    हैप्पी योग डे 2021
  8. स्वास्थ्य जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी
    योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी
    योग दिवस की शुभकामनाएं
  9. योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता
    बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त,
    शांत और ओजस्वी बनाता है।
    अच्छे स्वास्थ्य की मनो कामना के साथ
    अन्तर्राष्ट्रिय योग दिवस की हार्दिक शुभकामना..!

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: February 12, 2023 10:26 am

Advertisements

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *