Happy Dussehra 2023 Wishes: इस साल विजयदशमी या दशहरा का त्योहार 24 अक्टूबर, 2023 को मनाया जाएगा. नवरात्रि के नौ दिनों के बाद दसवें दिन यह पर्व मनाया जाता है. विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन भगवान राम ने रावण को और माँ दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था.
इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और अपने घरों, दुकानों और मंदिरों को सजाते हैं. लोग मंदिरों में जाकर भगवान राम और देवी दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं. इसके अलावा इस दिन रावण दहन भी किया जाता हैं. दशहरा के अवसर पर लोग एक-दूसरे को खास मैसेज (Happy Dussehra 2023 Wishes) भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. इसलिए इस मौके पर आप अपनों और रिश्तेदारों को ये शुभकामनाएं भेजकर इस पावन पर्व की बधाई दें सकते हैं.
विजयादशमी पर दोस्तों और परिजनों को ये संदेश भेजकर दें बधाई
रावन जलाओ, बुराई को आग लगाओ
अच्छाई को अपनाओ, खुशियां मनाओ
खूब पिओ, खूब खाओ
दशहरा का त्यौहार मनाओ।
Happy Dussehra 2023
बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का होगा नाश,
इस पावन पर्व पर यह है हमारी आस।
विजयदशमी की शुभकामनाएं!
हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा..
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा
शांति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर राम को आना होगा।
हैप्पी विजयदशमी 2023
दशहरे का यह पावन त्यौहार,
घर में लाये आपके खुशियां अपार,
श्री राम जी करें आप पर खुशियों की बौछार,
ऐसी शुभ कामनायें हमारी करो स्वीकार।
दशहरे की हार्दिक बधाई!
विजया दशमी का शुभ अवसर,
आपके और आपके परिवार के जीवन में सुख,
समृद्धि और शांति भर दे,
हैप्पी दशहरा !!
दशहरा एक उम्मीद जगाता है
बुराई के अंत की याद दिलाता है
जो चलता है सच्चाई और अच्छाई की राह पर
वो विजय का प्रतीक बन जाता है।
विजयादशमी 2023 की बधाई
अधर्म पर धर्म की विजय,
असत्य पर सत्य की विजय,
बुराई पर अच्छाई की विजय,
पाप पर पुण्य की विजय,
अत्याचार पर सदाचार की विजय,
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय,
अज्ञान पर ज्ञान की विजय,
रावण पर श्रीराम की विजय के पावन पर्व विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनायें
हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा..
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा!
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.