Diwali 2021 Wishes: इस साल दिवाली का पर्व 4 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा. दिवाली का त्यौहार मेल-मिलाप का त्योहार होता है इस दिन लोग अपने तमाम गिले शिकवे भूलकर अपनों को गले लगाते है और इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या को बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. हिन्दू धर्म के मुताबिक, इस दिन भगवान श्रीरामजी लंका जीतकर अयोध्या वापस आने पर लोगों ने उनका स्वागत दीप जलाकर किया था.
यह एक ऐसा त्यौहार है जो बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है. दिवाली में सभी हिन्दू भाई-बहन अपने-अपने घरों और दुकान की सफाई करते हैं और रात में दिये जलाते हैं, नए कपडे पहनते हैं और इसके साथ ही अपने दोस्तों के साथ मिठाई बांट कर दिवाली का त्यौहार मनाते हैं. इस पर्व को रोशन बनाने के लिए आप अपनों और रिश्तेदारों को इसकी बधाई जरूर दें. इसके लिए हम आपके लिए दीवापली शुभकामनाएं संदेश (Diwali 2021 Wishes) लेकर आए है जिन्हे शेयर कर सकते हैं.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश ( Happy Diwali 2021 Wishes, Quotes, Shayari In Hindi)
- दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाकों की गूंजो से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के ये दीवाली,
हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो… - आसमान से उतरे तारे,
झिलमिल करते दीपक न्यारे!
हँसी ख़ुशी का मौसम आया,
संग कई सौगातें लाया,
सबने अपने ही हाथों से,
घर आँगन को खूब सजाया - रात थी काली,
लाइफ थी खाली,
फिर सब कुछ बदला..जो आई दिवाली!! - देवी महालक्ष्मी की क्रिपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके पर आप सब को … दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये
- झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए शुभ दीपावली.
- श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं..Happy Diwali 2021 - आपको आशीर्वाद मिले गणेश से विद्या मिले सरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी से प्यार मिले सब से दिवाली के अवसर पर यही दुआ है दिल से हैप्पी दिवाली..Happy Diwali 2021
- दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार..Happy Diwali 2021 - यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लिए
धन और शोहरत की बौछार करे
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये - हर तरफ जब दीप जले
आपको खूब खुशियाँ मिले
माँ लक्ष्मी आप की कृपा आप बार बरसे
धन दौलत आप से मिलने को तरसे
दिवाली की हार्दिक शुभकामना
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.