Daughters Day 2022 Wishes: भारत आज बेटी दिवस मना रहा है. हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को बेटी दिवस मनाया जाता है. यह दिन उन सभी प्यारी बेटियों को समर्पित होता है, जिन्होंने अपने माता-पिता की दुनिया को रोशन किया है. यह बेटियों के उपहार का जश्न मनाने का दिन है.
अगर आप भी अपनी बेटी को उसके प्यार और देखभाल के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं तो यहां कुछ शुभकामनाएं दी गई जिन्हें आप उन्हें समर्पित कर सकते हैं. इस दिन को यादगार बनाने के लिए आपके लिए संदेश, फोटो और कोट्स दी गई हैं जिन्हें आप उन्हें भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
बेटी दिवस पर शायरी बधाई सन्देश शुभकामनाए – Daughters Day 2022 Wishes, Quotes, Messages in Hindi
1. खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी
बेटा हीरा तो अनमोल मोती हैं बेटियां
बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब
वो हर रिश्ते को बड़े प्यार से संजोती है।
Happy Daughter’s Day 2022
2. लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,
सरस्वती का मान हैं बेटियां,
देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,
परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां
Happy Daughter’s Day 2022
3. देवी का रूप हैं बेटियां,
देवों का मान हैं बेटियां,
परिवार के कुल को जो रोशन करें,
वो चिराग हैं बेटियां.
हैप्पी डॉटर्स डे 2022
4. एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है,
कि वह आपकी गोद में न समाए,
लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती,
कि आपके दिल में न समा सके.
हैप्पी डॉटर्स डे 2022
5. देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटी
देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटी
खुशनसीब हैं वो जिनके आंगन में है बेटी
जग की तमाम खुशियों की जननी है बेटी।
Happy Daughter’s Day 2022
6. एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है,
कि वह आपकी गोद में न समाए,
लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती,
कि आपके दिल में न समा सके
Daughter’s Day 2022
7. बेटी वो जलता हुआ दिया है
जो चाहे कितनी भी आंधी क्यू ना आये
अपने घर में रौशनी रुकने नहीं देती
Happy Daughter’s Day 2022
8. बेटों से ज्यादा बेटिया, रिश्तो की कदर करती है
तभी तो दूर रहकर भी, वो अपने रिश्तो की फिकर करती है.
Happy Daughter’s Day 2022
9. घर को जो स्वर्ग बनाये
फिर उसी घर को छोड़ जाए
इतनी हिम्मत वाली होती है बेटी
कि उसके जैसा कलेजा कोई ना ला पाए
Happy Daughter’s Day 2022
10. ख़ुश्बू बिखेरती फूल है बेटी
इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी
सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है बेटी
हकीकत में इस धरती का ताज है बेटी।
Happy Daughter’s Day 2022
ये भी पढ़ें
- विटामिन बी 12 की कमी के कारण, लक्षण और इसका उपचार
- जानिए विटामिन डी की कमी के कारण, लक्षण और उपचार
- जानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, कारण और इसके इलाज
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.