Happy Christmas Day 2020 Wishes: हर साल दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. यह ईसाइयों का प्रमुख पर्व है. 25 दिसंबर के दिन ही ईसा मसीह का जन्म हुआ था, इसी लिए इस दिन को बड़ा दिन भी कहा जाता है. क्रिसमस के दिन पर ईसाई धर्म के लोग चर्च में जाकर प्रभु यीशु की प्रार्थना करते है. क्रिसमस पर लोग एक-दूसरे से मिलकर मैरी क्रिसमस (Merry Christmas Wishes) भी कहते हैं और पार्टी करते हैं. लेकिन इस साल पुरे विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लोगों को पार्टी नहीं करने की सलाह दी जा रही हैं.
क्रिसमस के दिन से ही लोग नए साल का सेलिब्रेशन भी शुरू कर देते हैं. तो वहीं इस त्योहार पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते है. अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को क्रिसमस पर विश करने के लिए कुछ खास मैसेज ढूंढ रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए कुछ Happy Christmas Day 2020 Wishes, Merry Christmas WhatsApp messages, Merry wishes and greetings, SMS, Facebook posts हैं. जिन्हें आप इस क्रिसमस पर्व पर इन संदेशों के जरिए अपनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
हैप्पी क्रिसमस डे 2020 शुभकामनाएं – Happy Christmas Day 2020 wishes, quotes, messages, images in Hindi
आज दुनिया के दिल में हो दुनियावालों के लिए प्यार
ये दिन और साल का हर दिन बने खुशियों का त्योहार
क्यों ना भूल जाएं आज हम सब अपने-अपने गम
क्रिसमस है दहलीज पर, करते हैं इसको वेलकम… Merry Christmas 2020
ना ग्रीटिंग कार्ड भेज रहे हैं
और ना खुशबू से भरे फूल भेज रहे हैं
मौका है खुशियों का तो आज
दिल से क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहे हैं… Merry Christmas 2020
आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
क्रिसमस पर, आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं!
ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूं
Happy Christmas 2020
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते, सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह, खूशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
क्रिसमस की बधाईयां..Happy Christmas 2020
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.