बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है. आज ही के दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था. पंडित नेहरू का बच्चों के प्रति लगाव के कारण यह दिन उनके याद में मनाया जाता है. इस दिन बच्चों को चॉकलेट और गिफ्ट बांटे जाते हैं. स्कूलों में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. अधिकांश देश 20 नवंबर को बाल दिवस मनाते हैं. हमने कुछ बेहतरीन व्हाट्सएप संदेशों, उद्धरणों और शुभकामनाओं को संकलित किया है जिनका उपयोग आप इस दिन को मनाने के लिए कर सकते हैं.
बाल दिवस का इतिहास
पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था. भारत में बाल दिवस मनाने की शुरुआत 1956 में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु से पहले हुई थी. उन्हें सभी बच्चे चाचा नेहरू के नाम से बुलाते थे.
बाल दिवस की शुभकामनाएं (Children Day 2022 Wishes)
- दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
Happy Children’s Day 2022 - रोने की वजह ना थी
ना हसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं - जब थे दिन बचपन के, वो थे बहुत सुहाने पल, उदासी से न था नाता, गुस्सा तो कभी ना आता था.
- आओ मिलकर बाल दिवस मनायें, देश की आने वाली पीढी को उनका समझयें.
- देश के प्रगति के हम हैं आधार हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार बाल दिवस की शुभकामनाएं.
- एक बचपन का जमाना था
होता जब खुशियों का खजाना था
चाहत होती चांद को पाने की थी
पर दिल तो तितली का दिवाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं. - एक बचपन का जमाना था
होता जब खुशियों का खजाना था
चाहत होती चांद को पाने की थी
पर दिल तो तितली का दिवाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं - खबर ना होती कुछ सुबह की ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार कर आना स्कूल से पर खेलने तो जरूर जाना था.
बाल दिवस की शुभकामनाएं - आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे यह प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरू को है प्यारे बच्चे,
बाल दिवस की शुभकामनाएं.
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.