Chhath Puja 2023Wishes: इस साल छठ पूजा पुरे देश में 17 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा. छठ पर्व का उत्तर भारत खासकर बिहार में बहुत अधिक महत्व होता है. यह पर्व दीवाली के 6 दिन बाद मनाया जाता है यानी कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को यह पर्व मनाया जाता है.
छठ पूजा के दौरान लोग उपवास रखकर भगवान ब्रह्मा जी की मानस कन्या छठ देवी की पूजा करते हैं और किसी नदी या तालाब में कमर तक पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते है. छठ पूजा का पर्व लोग भगवान सूर्य से अपने परिवार की सफलता और खुशियों की कामना करने के लिए करते है. कहीं-कहीं इस त्योहार को छठ पूजा, डाला छठ, डाला पूजा, सूर्य षष्ठी से भी जाना जाता है.
ये भी पढ़े: छठ पर्व पर सुने शारदा सिन्हा और खेसारी लाल के प्रसिद्ध छठ पूजा के गीत
हिंदू धर्म में मान्यता है कि, जो भक्त छठ पर्व में सूर्योपासना करते है उससे छठ माई प्रसन्न होती हैं और घर परिवार में सुख शांति व धन धान्य से संपन्न करती हैं. छठ पूजा चार दिन तक चलने वाला पर्व है जिसे बहुत ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. इस छठ पूजा पर अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ छठ पूजा की Chhath Puja 2023 Wishes , छठ पूजा की शुभकामनाएं, SMS, Wishes, Images और Quotes शेयर करे.
छठ पूजा की शुभकामना संदेश
- सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे ही हमारे सूर्यदेव,
आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,
सबको हमारी तरफ से छठ पर्व 2023 की शुभकामनाएं - छठ पूजा आए बनके उजाले
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
यही दुआ करते है आपके ये चाहने वाले दोस्त
छठ पूजा 2023 की बधाई हो
Chhath Puja 2023Wishes In Hindi
- पूरे हो आपके सारे AIM,
सदा बढती रहे आपकी FAME,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
और मिले a lot of Fun & Masti.
आपको और आपके पूरे परिवार की मेरी तरफ से हैप्पी छठ पूजा 2023 - छठ पूजा का पावन पर्व,
ये है सूर्य देव की पूजा का पर्व,
करो मिलकर सूर्य देवता को प्रणाम
और बोलो सुख शांति दे अपार
Happy Chhath Pooja 2023
Chhath Puja 2023 Quotes In Hindi
- छठ पूजा का सुंदर त्योहार, त्योहार है आनंद का,
त्योहार है प्रार्थना का, त्योहार है अपने हिंदुस्तान का,
हैपी छठ पूजा 2023 - इस पूजा में तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा
Happy Chhath Pooja 2023
Chhath Puja 2023 Message In Hindi
- सबके दिलो मे हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म,
छठ पूजा 2023 को हम सब करे वेलकम - पूरे हो आपके सारे उद्देश्य
सादा बनी रहे आपकी प्रसिद्धि,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती
छठ पूजा की शुभकामनाएं।
इन्हें भी पढ़ें
- इन पांच टिप्स को अपनाएं और तेजी से कम करें अपना वजन
- अपने मोटापे को इन आसान तरीकों से जल्दी करें कम
- क्या आप मोटापे से परेशान हैं, अपनाए ये आसान योगासन
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.