Basant Panchami 2022 Wishes: ज्ञान की देवी मां सरस्वती देवी के जन्मदिवस का पर्व बसंत पंचमी (Vasant Panchami) इस साल 25 जनवरी 2023 को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. हिन्दू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी का त्योहार माघ महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है.
हिन्दू धर्म में यह पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस दिन श्रद्धालु लोग सुबह-सुबह नहा-धोकर और पीले वस्त्र पहनकर मां सरस्वती की पूजा-आराधना करते है. इसकेसाथ ही इस दिन स्कूलों और घरों में सरस्वती माता की पूजा (Saraswati Puja) की जाती है.
बसंत पंचमी के दिन सरस्वती देवी के साथ-साथ विष्णु जी की आराधना भी की जाती है. इस दिन मां सरस्वती की आराधना के साथ-साथ लोग अपनों को बधाई संदेश (Basant Panchami Wishes) भी देते है.
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं – Basant Panchami 2023 Wishes in Hindi
- सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार…
वसंत पंचमी 2023 की शुभकामनाएं - सरस्वती को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
Happy Basant Panchami 2023 - बुद्धि विद्या देहु मोहि
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु
आप सब को बसंत पंचमी की बधाई
Happy Vasant Panchami 2023 - बल बुद्धि विद्या देहु मोहि,
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु
आप सभी को वसंत पंचमी 2023 की बधाई - सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
Happy Vasant Panchami 2023
ये भी पढ़ें
- Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वरना पूजा होगी अधूरी
- Basant Panchami 2023: मां सरस्वती की पूजा बसंत पंचमी पर क्यों की जाती है? यहां जानिए
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.