Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर रिश्तेदारों को भेजें ये भक्तिपूर्ण शुभकामनाएं

Hanuman Jayanti 2022 Wishes, Quotes in Hindi: हनुमान जयंती के पवन अवसर पर हम आपके लिए हनुमान जयंती के कुछ स्टेटस लेकर आएं है, जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर शुभकामनाएं दें सकते है.
Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर अपने रिश्तेदारों को ये भेजें शुभकामनाएं

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर अपने रिश्तेदारों को ये भेजें शुभकामनाएं (Image by Ninassarts Stock Photos from Pixabay )

Advertisements

Hanuman Jayanti 2022 Wishes: हमारा प्यारा भारत देश महत्वपूर्ण पर्वो और व्रतों के लिए जाना जाता है. हिंदू पचांग के मुताबिक, इस साल अप्रैल महीने में पड़ने वाला हनुमान जयंती 16 अप्रैल 2022 को मनाया जायेगा. हनुमान जी को कई नामों से भी पुकारते है. जैसे- बजरंगबली, मारुतिनंदन और अंजनीपुत्र और पवनपुत्र इत्यादि.

हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक, हनुमान जी को भगवान शिवजी का रुद्रावतार माना जाता है. इनका का जन्म चैत्र पूर्णिमा के दिन हुआ था. हनुमान जी को सबसे बलवान और बुद्धिमान माना जाता हैं. हनुमान जी को संकटमोचक के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि हनुमान जी अपने भक्त के सामने आने वाले संकटों को नाश करते है.

Advertisements

रामायण के अनुसार, हनुमान जी माता जानकी के बहुत प्रिय हैं. हनुमान जी का अवतार भगवान राम की सहायता के लिये हुआ था. इसलिए इन्हें बजरंगबली के रूप में जाना जाता है क्योंकि इनका शरीर एक वज्र की तरह था. हनुमान जयंती के पवन अवसर पर हम आपके लिए हनुमान जयंती के कुछ स्टेटस लेकर आएं है, जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर शुभकामनाएं दें सकते है.

हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2022 Shubh Muhurat)

इस साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 16 अप्रैल को देर रात 02 बजकर 25 मिनट से शुरू होगी। 16 और 17 अप्रैल की मध्यरात्रि 12.24 बजे तिथि का समापन होगा। इसलिए हनुमान जयंती 16 अप्रैल को मनाई जाएगी।

Advertisements

हनुमान जयंती 2022 की शुभकामनाए (Hanuman Jayanti 2022 Wishes in Hindi)

1. करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते
नंगे पग तेरे दर पर सब आते.

2. राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं
हनुमान जयंती 2022 की सभी भक्तों को प्रणाम

Advertisements

3. हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.

4 करो कृपा मुझ पर ऐ हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

5. पहने लाल लंगोट हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश!!!
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाए..!!

6. दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते है
“जय हनुमान – जय श्रीराम”
हनुमान जयंती 2022 की हार्दिक बधाई

7. जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें

हिंदी न्यूज़ के अन्य ख़बरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.