Guru Purnima 2022 Wishes: गुरु पूर्णिमा पर अपने शिक्षकों और गुरुओं को भेजें ये शुभकामना संदेश

Guru Purnima 2022 Wishes: गुरु पूर्णिमा पर अपने शिक्षकों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Guru Purnima 2022 Wishes: गुरु पूर्णिमा पर अपने शिक्षकों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Advertisements

Guru Purnima 2022 Wishes: जीवन में गुरु या अध्यापक का कोई स्थान नहीं ले सकता है. वो गुरु ही होता है जिससे आप बहुत कुछ सीखकर इस दुनिया में आप तरक्की करते हैं. और मां-बाप का नाम रोशन करते है. गुरु आपको जीवन पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता है. आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का आह्वान करता है. गुरु को भगवान से भी श्रेष्ठ माना गया है. गुरु को ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का स्वरूप माना जाता है. इसलिए कहा गया है कि गुरुब्रह्मा गुरुर्विष्णु: गुरुदेव महेश्वर:, गुरु साक्षात्परब्रह्म तस्मैश्री गुरुवे नम:

गुरु पूर्णिमा 2022 कब है? – Guru Purnima 2022 Date

हिंदू कलैंडर के मुताबिक इस साल गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई 2022 को मनाया जायेगा. यह त्यौहार आषाढ़ शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2022) के रूप में मनाया जाता है.

Advertisements

गुरु पूर्णिमा 2022 की तिथि और शुभ मुहूर्त

  1. जुलाई 13, 2022 को 04:01:55 से पूर्णिमा आरम्भ
  2. जुलाई 14, 2022 को 00:08:29 पर पूर्णिमा समाप्त

गुरु पूर्णिमा का महत्व 

भारतीय सभ्यता में गुरु का विशेष महत्व होता है। गुरु अपने शिष्यों को गलत मार्ग पर चलने से रोकता है और सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है। गुरुओं के सम्मान में आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है.

Happy Guru Purnima 2022 Wishes, Quotes, Guru Purnima Messages in Hindi

गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को याद करने और उनके प्रति सम्मान जाहिर का सबसे अच्छा दिन है. इसलिए यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ शानदार SMS, वाट्सऐप मैसेजेज, संदेश लेकर आएं है. जिन्हे आप अपने गुरुओं को बधाई सन्देश (Guru Purnima Ki Shubhkamnaye) भेज सकते है-

Advertisements
  1. गुरु की महिम न्यारी है,
    अज्ञानता को दूूूर करके,
    ज्ञान की जोत जलाई है,
    गुरु की महिमा न्यारी है.
  2. गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
    ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
    गुरु पूर्णिमा 2022 की शुभकामनाएं
  3. तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना
    तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना
    तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे
    गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।
  4. गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय.
    बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय..
  5. गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
    गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
    गुरु पूर्णिमा 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
  6. मेरे जीवन में किसी तरह का अंधकार नहीं रहेगा
    मेरे जीवन में आपके आशीर्वाद और शिक्षा की रोशनी है
    हैपी गुरु पूर्णिमा 2022
  7. गुरुवर के चरणों में रहकर,
    हमने शिक्षा पाई है।
    गलत राह पर भटके जब हम,
    तो गुरुवर ने राह दिखाई है,
    गुरु की महिमा न्यारी है
  8. गुरु की महिमा न्यारी है,
    अज्ञानता को दूर करके.
    ज्ञान की ज्योत जलाई है,
    गुरु की महिमा न्यारी है…
  9. गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल,
    लाख कीमती धन भला…
    गुरु हैं मेरे अनमोल…
    Happy Guru Purnima 2022
  10. आपसे सीखा और जाना,
    आप को ही गुरु माना,
    सीखा सब आपसे हमने,
    कलम का मतलब भी आपसे जाना
    गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Advertisements

Updated On: February 12, 2023 10:53 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *