Guru Purnima 2022: गुरुओं का पर्व गुरु पूर्णिमा आज यानी 13 जुलाई 2022 दिन बुद्धवार को पुरे भारत में धूम धाम से मनाया जा रहा है. यह दिन हमारे गुरुओं और शिक्षकों के लिए समर्पित होता है. इस दिन हम अपने गुरुओ की पूजा करते है क्योंकि आज हम जो भी है अपने गुरुओं की वजह से है. आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) कहते हैं.
गुरु पूर्णिमा को हम महाभारत के रचयिता वेद व्यास (Ved Vyas) के जन्मदिन के रूप में भी मनाते है. इसलिए गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहते है. हिंदू धर्म में कुल पुराणों की संख्या 18 है. इन सभी के रचयिता महर्षि वेदव्यास हैं.
Guru Purnima 2021 Wishes: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने शिक्षकों को भेजें ये शुभकामना संदेश
गुरु पूर्णिमा 2022 तारीख, समय – Guru Purnima 2022 Date and Time
पूर्णिमा तिथि 13 जुलाई को सुबह 4:00 बजे से 14 जुलाई को दोपहर 12:06 बजे तक प्रभावी रहेगी.
Guru Purnima 2022 Date | 14 जुलाई, 2021 (बुद्धवार) |
पूर्णिमा तिथि शुरू: | 4.00 – 13 जुलाई 2022 |
पूर्णिमा तिथि ख़त्म: | 12:06 – 14 जुलाई 2022 |
गुरु पूर्णिमा का महत्व – Guru Purnima Importance & Significance
गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं की पूजा की जाती है. पंचांग के अनुसार गुरु पूर्णिमा से ही वर्षा ऋतु का आरंभ होती है तथा आषाढ़ मास का समापन होता है. इसके बाद श्रावण यानि सावन का महीना प्रारंभ होता है. इस दिन दान और स्नान का भी विशेष महत्व बताया गया है.
इन्हें भी पढ़ें
- गर्मियों के मौसम में क्या खाएं और क्या न खाएं, जानें यहां
- असंतुलित हार्मोन को इन योगासन के द्वारा करें संतुलित
- पेट की चर्बी को कम करने के कुछ आसान उपाय, यहां जानिए
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.