Gooseberry Health Benefits: आंवला खाने के स्वास्थ्यवर्धक फायदे यहां जानिए

Amala Ke Fayde: आवंला में अनेक गुण पाए जाते है. यही कारण है कि पुराने ज़माने से आवंले का इस्तेमाल किया जाता है. त्वचा सम्बन्धी समस्या हो, या बालो सम्बन्धी , आँखो की रौशनी कम हो गयी हो, या आपको भूख कम लगती है.

Gooseberry Health Benefits: आंवला खाने के स्वास्थ्यवर्धक फायदे यहां जानिए (Image Source: Pixabay)
Gooseberry Health Benefits: आंवला खाने के स्वास्थ्यवर्धक फायदे यहां जानिए (Image Source: Pixabay)
Advertisements

Gooseberry Benefits in Hindi: आवंला में अनेक गुण पाए जाते है. यही कारण है कि पुराने ज़माने से आवंले का इस्तेमाल किया जाता है. त्वचा सम्बन्धी समस्या हो, या बालो सम्बन्धी , आँखो की रौशनी कम हो गयी हो, या आपको भूख कम लगती है. आवंला हर बीमारी को जड़ से ख़त्म कर देता है.

आवंले को आप अनेक तरीको से खा सकते है. आप आवंले को कच्चा खा सकते है. आवंले की सब्जी बना कर खा सकते है. आवंले को सुखाकर उसका पाउडर बना कर खा सकते है. आवंले का मुरब्बा बना सकते है. आवंले को खाने के अनेक तरीके है, और आवंला चाहे किसी भी रूप में खाया जाये, यह हमारे शरीर को फायदे ही देता है.

Advertisements

आवंले का इस्तेमाल अनेक प्रकार की दवाई बनाने में भी किया जाता है, यही कारण है कि आयुर्वेद में भी आवंले को ऊँचा स्थान दिया गया है. आज हम आपके आवंले के चमत्कारी गुणों और आवंला खाने से होने वाले फायदों (Gooseberry Benefits in Hindi) के बारे में बतायेगे.

Gooseberry Health Benefits in Hindi | आवंले के फायदे 

  • आवंले का सेवन करने से जोड़ो का दर्द, गठिया, और सूजन में में आराम मिलता है.
  • रोजाना आवंला खाने से पाचन किर्या मजबूत होती है, और खाना अच्छे से पचता है.
  • रोजाना आवंले खाने से आँखो की रौशनी कभी कम नहीं होती, और जिनकी आँखो की रौशनी कम है, उसकी आंखे ठीक हो जाती है.
  • गाय के दूध के साथ आवंले का मुरब्बा खाने से या आवंले को शहद में मिलाकर खाने से खाँसी में आराम मिलता है.
  • आधे कप आवंले के जूस में आधा कप पानी मिलाकर कुल्ला करने से मुँह के छाले ठीक हो जाते है.
  • आवंले के निरंतर सेवन करने से शरीर में खून का संचार अच्छे से होता है, और दिल की मासपेशियां मजबूत होती है.
  • अगर आप नींद ना आने के समस्या से परेशान है, तो रोजाना आवंला खाये. आवंला खाने से नींद अच्छी आती है.
  • पथरी की समस्या होने पर आवंले के पाउडर को रोजाना मूली के रस में मिलाकर खाने से पथरी कुछ दिनों में ठीक हो जाती है.
  • आवंले (Gooseberry) का जूस पेट की सारी बीमारिया दूर हो जाती है. आवंले का पाउडर एसिडिटी के लिए भी फायदेमंद है.

Amala Ke Fayde | आवंले खाने के फायदे  

  • बालो को सुन्दर, चमकदार और मजबूत बनाने के लिए केरोटीन नामक प्रोटीन की जरूर होती है, जोकि आवंले में पाया जाता है. इसीलिए आवंले का रोजाना सेवन करना चाहिए. आवंला बालो को जड़ो से मजबूत बनाये रखता है, और बालो को प्राकृतिक रूप से काला बनाये रखता है.
  • मोटापे से परेशान लोगो के लिए आवंले का सेवन फायदेमंद है. आवंला शरीर में जमी अतरिक्त वसा को हटाकर, शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर देता है.
  • मधमेह के मरीज के लिये आवंला एक रामबाण औषधि है. जिसके सेवन से मधमेह को आसानी से कण्ट्रोल किया जा सकता है. मधमेह के मरीज को आवंले, करेले और जामुन (जामुन ) का पाउडर बराबर मात्रा में मिलाकर एक चम्म्च रोजाना खाना चाहिए. आवंले के पाउडर में हल्दी पाउडर मिलाकर रोजाना सेवन करने से भी मधमेह (Diabetes) के रोगी को आराम मिलता है.
  • रोजाना सुबह खाली पेट आवंले का जूस पीने से, शरीर से सारे गंदे तत्व बाहर निकल जाते है. जिसके कारण लिवर सही तरीके से काम करता है.
  • आवंले में पाये जाने वाले एंटी बैक्टरियल गुण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर शरीर को अनेक प्रकार के संक्रमण से बचाते है.
  • शरीर में खून की नलिकाओं में कोलेस्ट्रॉल जमने के कारण हार्ट अटैक होने के चांस बढ़ जाते है. आवंले में पाया जाने वाला विटामिन C (Vitamin C) खून की नलिकाओं में कोलेस्ट्रॉल को जमने नहीं देता. जिसके कारण ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है, और हार्ट अटैकका खतरा भी कम हो जाता है.
  • आवंले का रोजाना सेवन करने से खून में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin ) की मात्रा बढ़ती है. जिसके कारण शरीर में कभी भी खून की कमी नहीं होती.

इन्हें भी पढ़ें

Advertisements

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: October 17, 2022 8:08 am

Advertisements

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *