Good Friday 2022: आज पुरे विश्व में ईसाईयों का प्रमुख पर्व गुड़ फ्राइडे मनाया जा रहा है. गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैं. यह त्यौहार ईसाई धर्म के द्वारा ईसा मसीह को शूली पर चढ़ाने के कारण हुई मृत्यु के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. यह त्यौहार ईस्टर सन्डे से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को आता है. जूलियन कैलेंडर के अनुसार ईस्टर मार्च 20 और अप्रैल 25 के बीच पड़ सकता है (इस तरह जोर्जियन कैलेंडर में अप्रैल 4 से मई 8 के बीच; 1900 और 2099 की अवधि के दौरान), इसलिए गुड फ्राइडे 20 मार्च से 23 अप्रैल के बीच हो सकता है
भारत में, गुड फ्राइडे के दिन केन्द्रीय कर्मचारियों के छुट्टी के साथ ही साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों की भी छुट्टी होती है. भारत के कुछ राज्य जैसे- असम, गोवा और केरल जहां ईसाईयों की जनसंख्या अधिक है वहां भी गुड फ्राइडे के दिन छुट्टी होती है. इस दिन अधिकांश विद्यालय गुड फ्राइडे के दिन बंद रहते हैं.
क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे
ईसाई धर्म के मुताबिक, इसी दिन ईसा मसीह ने लोगों के भलाई के लिए सूली पर चढ़ गए थे और जिस दिन ईसा मसीह ने अपनी जान दी थी उस दिन शुक्रवार था. इसलिए ईसाई धर्म में इसे गुड फ्राइडे कहा जाता है. गुड फ्राइडे के दिन प्रभु ईसा को सूली पर लटकाए जाने से पहले उन्हें तमाम तरह की यातनाएं दी.
इस दिन ईसाई धर्म के लोग जीसस को श्रद्धांजलि देते है. लोग गुड फ्राइडे के दिन चर्च में जाकर प्रार्थना करते हैं. सूली पर लटकाए जाने के तीन दिन बाद रविवार को ईसा मसीह फिर से जीवित हो उठे थे. और लोगो को उपदेश दिया था. इस दिन को ईस्टर संडे कहते है.
ईसाई धर्म के पवित्र किताब बाइबिल के मुताबिक, इस दिन कम से कम 6 घंटे तक प्रभु यीशू को सूली पर लटकाया गया था. यहीं वजह है कि भले ही आज के दिन को गुड फ्राइडे कहा जाता है लेकिन इस दिन किसी भी तरह का जश्न नही मनाया जाता है.
वर्ष 2022 में कब है गुड फ्राइडे? (Good Friday 2022 Date)
वर्ष 2022 में गुड फ्राइडे 15 अप्रैल को है। 15 अप्रैल को शुक्रवार है, इसी दिन गुड फ्राइडे मनाया जाएगा।
अपने करीबियों को गुड फ्राइडे पर भेजे ये मैसेज
- यदि प्रभु नहीं है तो उसका जिक्र क्यों…!
और यदि प्रभु है तो फिर इतनी फिक्र क्यों!
गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं - मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया
दिन गुड फ्राइडे का आज पवित्र है आया
ये भी पढ़ें
- Home Remedies for Hair Growth: बालों को तेजी से बढ़ाने के 10 दमदार घरेलु उपाय
- Sawan 2021 Wishes in Hindi: दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें सावन पर ये शुभकामनाएं
- Relationship Tips in Hindi: लड़कियां किस तरह के लड़कों को पसंद करती हैं? यहा जानिए
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.