कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर सीता माता को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले कर्मचारी को निजी विमानन कंपनी गोएयर ने उसे तकाल नौकरी से निकाल दिया है. आपको बता दें गोएयर के कर्मचारी आशिफ शेख ने अपने ट्वविटर आकउंट पर सीता को लेकर कुछ अश्लील टिप्पणी की थी. जिसका हम यहां पर उल्लेख भी नहीं कर सकते है. इसके बाद गोएयर की तरफ से कहा गया कि किसी व्यक्ति या कर्मचारी के निजी विचारों से उसका कोई लेना-देना नहीं है.
इस घटना के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने गोएयर को टैग करके उसपर कार्रवाई की मांग करने लगे. जिसके बाद ट्विटर पर बॉयकॉट गोएयर (#boycottGoair) ट्रेंड करने लगा था. ट्विटर यूजर सोनम महाजन से गोएयर को टैग करके पूछा कि ”क्या आसिफ खान आपका कर्मचारी है, जैसा कि उसने ट्विटर पर अपने बायो में लिखा है। यदि वह आपका कर्मचारी है और आपने उसे नहीं निकाला तो इसका मतलब होगा कि आप हिंदू धर्म के प्रति नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं।”
मोदी सरकार ने लड़कियों की शादी और मां बनने को लेकर लिया यह बड़ा फैसला
बहुत लोगों ने गोएयर से उस कर्मचारी के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि अगर गोएयर ने कार्रवाई नहीं की तो हम लोग भविष्य में गोएयर से यात्रा नहीं करेंगे.
इसके बाद गोएयर ने कर्मचारी को निकाले जाने की जानकारी अपने ट्विटर आकउंट पर साझा करते हुए लिखा, ”गोयर की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और सभी गो एयर कर्मचारियों के लिए कंपनी में नियुक्ति के नियम, कायदे और नीति, जिसमें सोशल मीडिया का व्यवहार भी शामिल है, का पालन करना अनिवार्य है। किसी भी व्यक्ति या कर्मचारी द्वारा व्यक्त किए गए व्यक्तिगत विचारों का एयरलाइन से कोई लेना-देना नहीं है। ट्रेनी फर्स्ट ऑफिसर आशिफ खान का कॉन्ट्रैक्ट तत्काल प्रभाव से खत्म किया जा रहा है।”
CTET Exam 2020: सीटीईटी की परीक्षा अपने तय समय पर होगी, जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड